भारत देश का लगभग हर हिन्दू परिवार इन दिनों नवरात्रि का पावन पर्व हर्षोउल्लास के साथ मना रहा है। और आजकल सभी ई-कॉमर्स कंपनियां कस्टमर को अपनी ओर लुभाने के लिए अनेकों प्रकार के डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध करा रहीं हैं। इस सम्बन्ध में ई-कॉमर्स कंपनियां ग्राहकों को शॉपिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए अनेकों प्रकार के समझौते बैंकों के साथ कर रही हैं।
इस बारे में ऑनलाइन कंपनियां कस्टमर को कैश बैक, कार्ड पेमेंट डिस्काउंट, EMI आदि ऑफर प्रदान कर रही हैं। इसी सम्बन्ध में Amazon Pay कस्टमरों को विशेष ऑफर प्रदान कर रहा है। अब Amazon Pay ने रुपे क्रेडिट कार्ड पर EMI सुविधा प्रदान करने का एलान किया है। इस योजना का मकसद कस्टमर की सुविधा के लिए ऑनलाइन शॉपिंग को पहले से और अधिक सुविधाजनक एवं सरल बनाना हैं।
Amazon Pay 8 प्रमुख बैंकों में रुपे क्रेडिट कार्ड पर EMI की सुविधा प्रदान कर रहा है। Amazon ने बताया कि, Amazon Pay कस्टमर को पर्व के दौरान रुपे क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर ईएमआई की सुविधा प्रदान कर रहा है। आजकल अधिकतर कस्टमर के पास RuPay क्रेडिट कार्ड होता है। और वह Amazon Pay की इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
कंपनी ने बताया कि, हिन्दू धर्म के इस पावन पर्व के 48 घंटों के पहले के दौरान ईएमआई सबसे लोकप्रिय भुगतान के तौर पर सामने आया है। बिक्री के दौरान 4 में से 1 शॉपिंग आर्डर किस्तों पर दिए गए, एवं नो कास्ट ईएमआई पर 4 में से 3 लिए गए हैं।
Amazon Pay इंडिया के डायरेक्टर (क्रेडिट एवं लोन) मयंक जैन ने बताया कि, NPCI के साथ पार्टनर शिप में रुपे से क्रेडिट कार्ड पर EMI की शुरुआत से कस्टमरों को क्रेडिट तक विशेष सुविधा प्राप्त होगी। अच्छी कीमत एवं सबसे अधिक बचत करने का अवसर प्राप्त होगा। जिसके माध्यम से कस्टमरों के लिए भारत में ई-कॉमर्स खरीददारी पहले से बेहतर और किफायती रहेंगी। विशेषकर पर्व के सीजन में भुगतान के अधिक एवं शानदार विकल्प प्राप्त होंगे।
Amazon Pay कस्टमरों को भुगतान के अनेक विकल्प देता है। जैसे-Amazon Pay वॉलेट, Amazon Pay latter, UPI इत्यादि।