आज भारत में विकसित हो रही नई नई तकनीकि के कारण भारत में एक अलौकिक डिजिटल क्रांति आ गयी है। इस आधुनिक तकनीकि के कारण ही आज भारत देश पूर्णतयः डिजिटल होता जा रहा है। आज के आधुनिक तकनीकि युग में जैसे-जैसे, अलग-अलग क्षेत्र ऑनलाइन सेवाओं का योगदान ले रहे हैं। वैसे-वैसे दिन-प्रतिदिन काम करना काफी सरल होता जा रहा है। इससे हर क्षेत्र में पारदर्शिता के साथ-साथ समय की भी बचत होती है।
आज इस प्रकार के काफी सारे बेबसाइट व् ऐप उपलब्ध हैं, जो अपनी ऑनलाइन सेवाएं देते हैं। जिसके जरिए आप पैसे का आदान-प्रदान, ऑनलाइन शॉपिंग, होटलों के रूम बुकिंग इत्यादि कर सकते हैं। आज हम अपने इस लेख में इसी प्रकार की एक ऑनलाइन पैसों का आदान-प्रदान करने वाली सेवा के बारे में अवगत करा रहे हैं।
जहां तक मैं समझता हूँ कि, आप सब जानते होंगे कि, आज हमारे देश में काफी सारी वेबसाइट एवं ऐप ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए मौजूद हैं। ऐसे ऐप एवं वेबसाइट आप सभी के कामों को सटीक एवं सरल बनाती हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही ऐप जिसका नाम Bhim App है, के बारे में बता रहे हैं।
क्या है Bhim App
Bhim App का पूरा नाम Bharat interface for money है। और Bhim App एक UPI (Unified Payment Interface) पर आधारित एक पेमेंट ऐप है। जिसकी जरिये लोग अपने एंड्राइड फोन या आईफोन में इसे डाउनलोड करके Online पैसे का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। यह ऐप भारत सरकार द्वारा संचालित किया जाता है। जिसको भारत के प्रधानमंत्री श्री -नरेंद्र मोदी ने लांच किया था। इस ऐप को 14 अप्रैल को भारत के संविधान के रचयिता डाक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर शुरू किया गया था।
इस ऐप का उपयोग कोई भी व्यक्ति चाहे वो बड़ा व्यापारी हो या छोटा सा दुकानदार हो कर सकता है। इसका उपयोग करने के लिए अपने मोबाइल के किसी भी ऐप स्टोर से Bhim App को इंस्टाल करना होगा। जिसकी पश्चात् अपना मोबाइल नंबर एवं बैंक अकाउंट का विवरण दर्ज करना होगा। जब इस ऐप में आपका बैंक अकाउंट जुड़ जाए तो, आप आसानी से किसी भी तरह का Online ट्रांजैक्शन जैसे- मोबाइल रिचार्ज, पैसों का आदान-प्रदान, होटल के रूम की बुकिंग, ऑनलाइन टिकट की बुकिंग इत्यादि कर सकते हैं।
जब आप Bhim ऐप को Sing up कर लेते हैं, तो उसके बाद आपको एक Virtual Payment Address (VPA) मिलता है। यह VPA आपके Email id अथवा मोबाइल नंबर पर आधारित हो सकता है। इस ऐप के द्वारा यदि आप किसी दूसरे व्यक्ति को पेमेंट करना चाहें, तो आप उस व्यक्ति के VPA या उसके बैंक का विवरण जैसे ( बैंक अकाउंट नंबर, IFSC code) के जरिये से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। एवं यदि आप किसी दूसरे व्यक्ति से भुगतान प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बैंक का विवरण देने की आवश्यकता नहीं है। वह व्यक्ति सिर्फ आपके VPA के जरिये से आपको पेमेंट कर सकता है।
इस ऐप को इस प्रकार से बनाया गया है कि, कोई भी इससे अपने पैसों का आदान-प्रदान कर सके। एवं इसमें किसी प्रकार की तकनीकि शिक्षा की आवश्यकता नहीं होती है।
Bhim App को कैसे करें डाउनलोड/इंस्टाल
Bhim ऐप को इस प्रकार से डाउनलोड/इंस्टाल किया जाता है।
प्रथम चरण
सबसे पहले आप किसी भी ऐप स्टोर से Bhim App डाउनलोड करें। उसके बाद इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर इंस्टाल करें, और open करें। उसके बाद अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करें। जिसके पश्चात आपको अपने फोन में उपलब्ध उस सिम नंबर का चयन करना होगा, जिसका नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड हो। जिसके बाद Bhim App आपको सत्यापित करने के लिए एक OTP भेजेगा , जिसे दर्ज करने के बाद Bhim ऐप सत्यापित होगा।
सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात ,Bhim App 4 अंकों का पिन माँगता है। यहां पर 4 अंकों का पिन दर्ज करें। यही पिन App में लागिन करते समय आपसे पूंछा जाएगा।
दुसरा चरण
Bhim App को Sing up करने के पश्चात आपको इसमें अपने बैंक से सम्बंधित जानकारियां इसमें दर्ज करनी होगी। इसके पश्चात आपको एक पिन बनाना होगा। यह पिन आपसे ट्रांजैक्शन करते वक़्त पूंछा जाएगा। जो इस प्रकार से किया जाएगा।
- सबसे पहले आप Add बैंक अकाउंट पर क्लिक करें। वहां पर आपको बैंकों की एक लिस्ट मिलेगी। उसमें से अपने बैंकों का चयन करें। जिसके पश्चात Bhim ऐप आपके खाते की जानकारी प्राप्त करेगा। उस बैंक में आपके मोबाइल नंबर से लिंक सभी खाते आपकी स्क्रीन पर आएंगे। उसमें से एक अकाउंट का चयन करें।
- आप अपने समक्ष अपने डेबिट कार्ड का अंतिम 6 अंक एवं डेबिट कार्ड की समाप्ति तिथि दर्ज करने को कहा जाएगा।
- इसके पश्चात आपसे एक UPI Pin पूंछा जाएगा। यहां एक UPI Pin दर्ज करें। यही पिन ट्रांजैक्शन करते समय आपसे पूंछा जाएगा।
Bhim App से कैसे भेजें पैसे
Bhim ऐप से पैसे भेजने के लिए निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन करें।
- सबसे पहले आप Bhim App को Open करें। जिसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन के होम स्क्रीन पर इस ऐप में 3 ऑप्शन दिखाई देंगे। जिनमें- Request money, Send money एवं Scan होंगे। जिसमें आप पैसे भेजने के लिए Send पर क्लिक करें। फिर जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं, उसका मोबाइल नंबर या VPA ( Virtual Payment address) दर्ज करें ( दायें टॉप पर कोने में 3 डाट मेनू पर क्लिक करें, यदि आप IFSC कोड का प्रयोग करके सीधे बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं ), फिर जितने रूपये ट्रांसफर करने हैं, वह दर्ज करें। और अंत में UPI पिन दर्ज करें। आप सफलता पूर्वक पेमेंट कर पाएंगे।
कैसे कमाएं पैसे Bhim App से 2023
भारत सरकार द्वारा संचालित भीम ऐप एक मनी ट्रांसफर ऐप है। एवं नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन आफ इंडिया (NPCI )ने डिजिटल रूप में पैसे के आदान-प्रदान को और अधिक आसान बंनाने के लिए (Bhim Interface for Money) App का प्रयोग करते हुए व्यापारियों एवं ग्राहकों के लिए कैश बैक योजना की शुरुआत की है। इस नई योजनाओं से व्यापारियों को प्रत्येक माह 1 हजार रूपये तक का कैश बैक मिल सकता है। जबकि ग्राहकों को प्रतिमाह 750/-रूपये तक का कैश बैक मिलेगा। तो अब आपको वो तरीके बता रहे हैं, जिससे Bhim ऐप को use करके पैसे कमाए जा सकते हैं।
Bhim ऐप से पहले लेन-देन पर Welcome Gift के रूप में मिलेगा 51/-रूपये
Bhim ऐप का उपयोग करने वाले users को पहले Transaction पूरा करने पर Welcome gift के रूप में 51/- रूपये का कैश बैक मिलेगा। इसके लिए user को अपने बैंक अकाउंट को जोड़ना /लिंक करना होगा। एवं पहला ट्रांजैक्शन पूरा करना होगा। कैश बैक रूपये प्राप्त करने के लिए कम से कम 1 रूपये भेजकर भी कैश बैक प्राप्त किया जा सकता है। हलांकि कैश बैक सेवा नए एवं मौजूदा दोनों तरह के users के लिए स्वीकृत है।
Bhim ऐप से कमाएं 5 सौ रूपये तक का कैश बैक
Bhim ऐप UPI/VPA ID, मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर के जरिये से किये गये प्रत्येक डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए 25/- रूपये का कैश बैक देगा। परन्तु कम से कम 100/- रूपये का ट्रांजैक्शन होना चाहिए। इससे user हर महीने अधिकतम 5 सौ रूपये तक का कैश बैक कमा सकते हैं।
अगर user Bhim ऐप से 25/- रूपये या ज्यादा का Transaction करते हैं, परन्तु यह Transaction 50/- रूपये से से कम है , तो उन्हें 100/- रूपये का कैश बैक मिलेगा। एवं 50/- रूपये से ज्यादा पर 100/- से कम के Transaction पर 200/- रूपये का कैश बैक मिलेगा।
जो लोग 100/-रूपये से ज्यादा मासिक Transaction करते हैं, उन्हें कैश बैक के रूप में 250/-रूपये प्रदान किये जाएंगे। प्रति Transaction के अतिरिक्त, users द्वारा किये गए मासिक Transaction के आधार पर कैश बैक मिलेगा।
Bhim App रेफर करके कमाएं पैसे
आप भीम ऐप का उपयोग करके कैश बैक पा सकते हैं। इसमें आपको 10/- रूपये मिलेगा। एवं आप जिसे रेफर करेंगे उसको प्रत्येक ट्रांजैक्शन करने पर 25/- रूपये मिलेंगे। यह 25/- रूपये 3 ट्रांजैक्शन के लिए ही है। परन्तु इसमें 50/- रूपये से ज्यादा का बैलेंस होना चाहिए। आप Bhim ऐप को निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन करके रेफर कर सकते हैं।
- Bhim ऐप को open करें।
- होम पेज के शीर्ष पर बने Menu Icon पर क्लिक करें।
- Refar a friend पर क्लिक करें।
- invite पर क्लिक करें।
- उसके पश्चात आप अपने refferal link को शेयर कर पाएंगे।
- जैसे ही वह आपके लिंक के जरिये से Bhim ऐप डाउनलोड करके इंस्टाल करते हैं, तो आपको इससे 10/- रूपये मिलेंगे। यदि आप 30 लोगों को डाउनलोड कर इंस्टाल करवाते हैं, तो आपको 300/- रूपये मिलेंगे।
- इस प्रकार आप Bhim ऐप के जरिये पैसे कमा सकेंगे।
Bhim ऐप से कितने रूपये का Transaction किया जा सकता है
आप Bhim ऐप से पुरे दिन में 40 हजार रूपये का UPI लेन-देन एवं आप एक लेन-देन 40 हजार तक का कर सकते हैं। इससे अधिक का लेन-देन करने के लिए आपको RTGS, NEFT, IMPS का सहारा लेना होगा।
अन्य जानकारियां
- Bhim UPI का पूरा नाम Bharat Interface for money, Unifield Payment Interface है।
- Bhim App का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर-18001201740 है।
टिप्पणी
मै आशा करता हूँ कि, आपने हमारा यह लेख “कैसे कमाएं पैसे Bhim App से 2023” पूरा पढ़ा होगा। और आपको यह लेख काफी पसंद भी आया होगा। हमने इस लेख के माध्यम से आप सभी पाठकों तक “कैसे कमाएं पैसे Bhim App से 2023” के सम्बन्ध में सारी जानकारी बताने का प्रयास किया है। इस लेख को पढ़ कर आप सभी पाठकों को भीम ऐप से सम्बंधित सारी जानकारी प्राप्त होंगी, और समय की भी बचत होगी