गांव में रहकर कैसे पैसे कमाए, Gaon me Chalne Wala Business

हिन्दुस्तान की ज्यादातर जनसंख्या गावों में निवास करती है। देश की जनसंख्या के कुल 67% लोग ग्रामीण इलाकों में निवास करते हैं। और सभी लोग तो शहर जाकर कमाई कर नहीं सकते हैं। ऐसे में गांव में रहकर स्वयं का बिजनेस शुरू करके अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं। अब ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए सरकार भी काफी कोशिश कर रही है। और अनेकों प्रकार की स्कीम गांव में रहने वाले लोगों के विकास के लिए संचालित कर रही है। आज हम आपको ग्रामीण इलाकों में रहते हुए कौन-कौन से बिजनेस शुरू कर सकते हैं, इसके बारे में अवगत करा रहे हैं। इससे आप लाखों रूपये कमा सकते हैं।

गांव में रहकर शुरू किये जाने वाले बिजनेस

गांव में रहकर शुरू किये जाने वाले बिजनेस का विवरण इस प्रकार है।

बीज एवं खाद का बिजनेस

किसानों को अपनी अच्छी पैदावार के लिए अच्छे किस्म के बीज एवं खाद की आवश्यकता होती है। किसानो को इसके लिए कई बार शहर जाना पड़ता है। क्योंकि अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की दुकानें उपलब्ध नहीं होती है। और उपलब्ध होती भी हैं, तो अच्छी बीज एवं खाद उपलब्ध नहीं होते हैं। ऐसे में आप किसानों के लिए अच्छी बीज एवं खाद की दूकान खोल सकते हैं। इससे जब किसानों को गावों में ही उन्नत किस्म के ये सामान मिल जाएंगे, तो उनके समय एवं पैसे दोनों की बचत होगी। और गांव में रहकर आप भी अच्छे पैसे कमाने लगेंगे।

पोल्ट्री फ़ार्म का बिजनेस

अगर आप के पास गांव में खुले में थोड़ी बड़ी जगह है, तो आप गांव में पोल्ट्री फ़ार्म का बिजनेस शुरू कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि अंडे एवं मांस की हर जगह मांग होती है। और इसकी मांग कभी कम नहीं होती है। और आप इस बिजनेस के माल को बेचने के लिए आस-पास के होटल या लोकल अंडे-मीट की दुकानों से भी संपर्क कर सकते हैं। अगर आप यह बिजनेस शुरू करें, तो यह बिजनेस हमेशा चलेगा, और कमाई भी अच्छी खासी होगी।

फेब्रिकेशन एवं वेल्डिंग का बिजनेस

फेब्रिकेशन एवं वेल्डिंग के बिजनेस में लोहे की खिड़की, रोशनदान, बालकनी, अनेकों प्रकार के दरवाजे, गेट इत्यादि बनाये जाते हैं। और रहने के लिए घर तो हर जगह बनाये जाते हैं। और हर व्यक्ति अपने घर में अच्छी से अच्छी सुविधा उपलब्ध कराना चाहता है। ऐसे में आप इस बिजनेस को गांव में भी शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस से आप गांव में अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

मोबाइल रिचार्ज का बिजनेस

आजकल लगभग हर किसी के पास मोबाइल फोन होता है। वैसे तो आजकल इसका रिचार्ज ऑनलाइन हो जाता है। परन्तु गांव में हर किसी को रिचार्ज करना नहीं आता है। इसलिए आप गांव में मोबाइल रिचार्ज की दूकान खोलकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। और आप रिचार्ज के साथ ही मोबाइल फोन, मोबाइल एसेसरीज भी रखकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

ट्रांसपोर्ट का बिजनेस

वैसे तो ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर लोग खेती-किसानी करके अपना जीवन निर्वाह करते हैं। कुछ लोग खेती किसानी करके काफी अच्छा पैसा कमाकर बड़े आदमीं बन जाते हैं, कुछ निर्धन ही रह जाते हैं। गावों में ट्रांसपोर्ट की उचित सुविधा नहीं होती है। किसानों को अपना अनाज, सब्जी, फल इत्यादि बेचने के लिए शहर जाना पड़ता है। परन्तु वाहन उपलब्ध न होने के कारण उन्हें शहर से वाहन बुक कराना पड़ता है। ऐसे में आप गांव में ही अपना ट्रांसपोर्ट का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपको एक ट्रेक्टर-ट्राली की जरुरत होगी। जिसे आप भाड़े पर चलाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ट्रेक्टर-ट्राली खरीदते समय पैसा खर्च करना पडेगा। हलांकि आजकल सरकार ट्रेक्टर खरीदने के लिए विशेष छूट भी प्रदान कर रही है।

डेयरी का बिजनेस

गांव में ज्यादातर हर किसी के घर में गाय-भैस पली होती है। और अगर आपके पास अच्छी नस्ल की गाय-भैस है, तो आप डेयरी का बिजनेस शुरू कर सकते है। जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ता जाए, आप और अधिक गाय-भैस खरीद सकते हैं। आप दूध को खुला या पैकेट बनाकर बेंच सकते हैं। इस बिजनेस से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

सैलून का बिजनेस

हर कोई अपना दाढ़ी-बाल बनवाता है, फेशियल इत्यादि करवाता है। यह रोजमर्रा की आवश्यकता है। और इसे हर जगह उपलब्ध होना चाहिए। ऐसे में आप हेयर कटिंग या सैलून की दूकान खोल सकते हैं। आप गावों में अच्छी सी सैलून की दूकान खोल सकते हैं। और इस बिजनेस से आप रोजाना अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

छोटे सिनेमाहाल का बिजनेस

आजकल शहरों में तो आधुनिक मल्टीप्लेक्स सिनेमाहाल खुल गए हैं। परन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के मनोरंजन की सुविधा का आभाव रहता है। आप गावों में एक छोटा सा सिनेमाहाल आसानी से खोल सकते हैं। इसके लिए आपको एक कंप्यूटर, प्रोजक्टर, एक हालनुमा कमरे की जरुरत होगी। जहां 45-50 लोग आराम से बैठकर पिक्चर देख सकें। आप गांव वालों को प्रोजेक्टर के जरिये खेती से सम्बंधित वीडियो भी दिखा सकते हैं। इस बिजनेस से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

दर्जी का बिजनेस

दर्जी ( टेलर ) की दुकानें बहुत कम ही ग्रामीण क्षेत्रों में होती हैं। ऐसे में अगर आपको कपडे सिलना आता है, तो आप दर्जी (टेलर) की दूकान खोल सकते हैं। इसके लिए आपको एक सिलाई मशीन एवं कुछ टेलरिंग के सामान की आवश्यकता होगी। यह बिजनेस आप अपने घर के किसी कमरे में भी शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को पुरुषों के अलावां महिलायें भी कर सकती हैं। इस बिजनेस को करके भी अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं।

आप गांव में इस प्रकार का बिजनेस शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इससे आपको पैसा कमाने के लिए शहर जाकर दौड़-भाग करने की आवश्यकता नहीं होगी।