अनपढ़ पैसे कैसे कमाए? (2024), Anpadh Log Paise Kaise Kamaye

विश्व में काफी लोग ऐसे हैं, जो कम शिक्षित होते हैं। परन्तु कम शिक्षित होना, उनकी सोंच नहीं, अपितु इसके पीछे उन लोगों की कोई न कोई विवशता होती है। किसी के पास साधन नहीं होते, तो किसी के पास पैसों का आभाव रहता है। और अपनी इन्हीं कमियों के कारण उन्हें विवश होकर लोगों के ताने सुनने पड़ते हैं। परन्तु अब बहुत हो चुका, उन्हें अब और अधिक ताने सुनने की जरुरत नहीं है। जी हाँ, अब कम शिक्षित लोग भी अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं, आत्मनिर्भर बन सकते हैं। वे अपने खुद के लिए व्यवसाय शुरू करने के विकल्पों का चयन कर सकते हैं। आज हम अपने इस आर्टिकल में ऐसे लोगों के लिए शुरू किये जा सकने वाले व्यवसाय के आइडियों की जानकारी दे रहे हैं।

कम शिक्षित लोगों के लिए बिजनेस

कम शिक्षित लोग अब निम्नलिखित बिजनेस शुरू करके आत्मनिर्भर बन सकते हैं और अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं।

पंचर बनाने या हवा भरने का व्यवसाय

अनेकों बार लोगों के सामने पंचर ठीक कराने या हवा भरने जैसी परेशानियां आतीं हैं। इस पर कम शिक्षित लोग पंचर बनाने या हवा भरने वाली दूकान शुरू कर सकते है। वैसे इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए कुछ पैसे खर्च करने पड़ते हैं। किन्तु यह खर्च काफी कम होता है। इसमें एक बार पैसे लगाने के बाद बार-बार पैसा लगाने की जरुरत नहीं पड़ती। पंचर एवं हवा की दुकानों में अगर गाड़ियों के कुछ पार्ट्स भी आप रख सकें, तो इससे कमाई बढ़ भी सकती है। कम शिक्षित लोग इस व्यवसाय से अच्छी कमाई कर सकते हैं। क्योंकि हाइवे जैसे इलाकों में इसकी काफी मांग होती है।

ई-रिक्शा ड्राइवर

कम शिक्षित लोगों के लिए ई-रिक्शा ड्राइवर बनकर भी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ई-रिक्शा खरीदने के लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे। और ई-रिक्शा चलाने वाले व्यक्ति को रोजाना हजारों रूपये कमाने का अवसर मिल जाता है। इस वजह से कम शिक्षित लोगों के लिए यह पैसा कमाने का शानदार आइडिया है।

गाड़ी धुलाई का बिजनेस

आजकल की दौड़ भाग भरी जिंदगी में लोगों के पास इतना वक़्त नहीं होता है कि, वे अपनी गाडी की धुलाई कर सकें। ऐसे में वे ज्यादातर गाडी धुलाई सेंटर में अपनी गाड़ी धोने के लिए दे देते हैं। इस पर कम शिक्षित लोगों के लिए पैसे कमाने का शानदार मौका निकलकर आता है। जी हाँ, कम शिक्षित लोग कार धुलाई का व्यवसाय स्टार्ट कर सकते हैं। एवं इसके साथ ही अगर उन्हें कार की किसी तरह की खराबी ठीक करनी आती है, तो वे इस काम को भी शुरू कर सकते हैं। इसमें उनकी अच्छी आमदनी होगी।

पीने के पानी का व्यवसाय

आज की आधुनिक दुनिया में अनेकों प्रकार की तकनीकी का उपयोग किया जा रहा है। बहुत सी कम्पनियाँ भारत में स्थापित हो चुकी है। जिनके कारखानों में अनेकों मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है। जिसकी वजह से देश में प्रदुषण की दिक्कत काफी ज्यादा हो गयी है। जिसके कारण बहुत सी बीमारियां जन्म ले रही हैं। आज के वक़्त में लोग अपने स्वास्थ्य के सम्बन्ध में काफी जागरूक हो गए हैं। और पीने का पानी जब तक स्वच्छ न हो तब तक नहीं पीते है। इस पर वे मिनिरल वाटर की बोतल अथवा कैन मंगवाते हैं। जिससे वे स्वच्छ जल पी सकें। यदि कम शिक्षित लोग शुद्ध पीने के पानी की सप्लाई का कार्य करें तो, इससे उन्हें काफी लाभ मिलेगा। इसमें उन्हें कोई पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ते, एवं उनकी अच्छी-खासी आमदनी भी हो जाती है।

पानी-पूरी का बिजनेस

पानी-पूरी का ख्याल आते ही मुँह में पानी आ जाता है। लोगों को पानी-पूरी बहुत अच्छी लगती है। इसके लिए ज्यादातर वे मार्केट में पानी-पूरी के ठेले पर जाते हैं। कम शिक्षित लोगों के लिए पानी-पूरी का बिजनेस करना एक बहुत बढियाँ ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि अधिकतर लोग पानी-पूरी को पसंद करते व् मांग करते हैं। इस व्यवसाय को शुरू करने में काफी कम पैसों का निवेश करना पड़ता है। एवं यदि पानी-पूरी का ठेला ऐसी जगहों पर लगाते है, जहां काफी भीड़-भाड़ होती है, तो इससे उन्हें काफी फायदा होता है।

चाय का ठेला

हमारे देश के अधिकतर नागरिकों को चाय बहुत पसंद है। और इनकी तादात करोड़ों में है। अधिकतर लोग अपनी सुबह की शुरुआत चाय के साथ करते हैं। एवं दिन में जब भी उन्हें थकान लगती है, तो वे चाय पीना ही पसंद करते हैं। आफिस में काम करने वाले लोग भी दिनभर में 3 से 4 बार चाय पीते हैं। इस पर विभिन्न आफिसों और अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में चाय का ठेला यदि कम शिक्षित लोग लगाते हैं, तो यह व्यवसाय उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इससे उन्हें काफी कम पैसे खर्च करने पड़ते हैं। एवं उनकी रोजाना की कमाई 15 सौ से 35 सौ रूपये तक की हो जाती है।

इस प्रकार कम शिक्षित लोग इन छोटे-छोटे बिजनेस के जरिये इसे बड़े स्तर तक पहुंचा सकते हैं। क्योंकि सारे बिजनेस अच्छी कमाई वाले बिजनेस हैं, और इससे उन्हें काफी लाभ ही होगा।