शुरू करें दलिया बनाने का कारोबार, होगी लाजवाब कमाई, हमेशा रहती है बाजारों में मांग

अगर आप किसी ऐसे कारोबार को करने के बारे में सोंच रहे हैं, जिसकी अच्छी-खासी मांग हो, और कमाई लाजवाब हो, तो हम आपको एक ऐसे कारोबार के बारे में बता रहे हैं, जिसको शुरू करते ही बेहतरीन कमाई होना चालू हो जायेगी। इस चीज की गांव से लेकर शहर तक अच्छी-खासी मांग है। यह कारोबार दलिया बनाने का है।

आप इस कारोबार को काफी कम लागत में शुरू कर सकते हैं। आज देश के लोगों द्वारा अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने के कारण गेहूं की दलिया की मांग काफी बढ़ गयी है। गेहूं के द्वारा हमारे शरीर को सबसे अधिक कैलोरी मिलती है। गेहूं में कार्बोहाइट्रेड एवं कुछ प्रतिशत प्रोटीन होता है। एक तरह से पोषक तत्वों से भरपूर ऐसे खाद्य पदार्थों की मांग में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है। जिनको बनाने में समय कम लगता है, और आराम से हजम भी हो जाते हैं।

कितना निवेश करना होगा दलिया कारोबार में

प्रधानमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (KVRC) ने दलिया बनाने का कारखाना लगाने के लिए एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट के अनुसार, दलिया बनाने का कारोबार शुरू करने के लिए आपके पास अपनी स्वयं की जमीन होनी चाहिए।

अगर आपके पास अपनी स्वयं की जमीन नहीं है तो किराए पर भी ले सकते हैं। 450 से 500 वर्ग फुट जमीन पर कारखाना बनाने में लगभग 1 लाख रूपये का खर्च आएगा। और मशीनों पर भी लगभग 1 लाख रूपये का खर्च आएगा। साथ ही कच्चे माल इत्यादि पर लगभग 45 हजार रूपये की लागत आएगी। इस प्रकार इस कारोबार को शुरू करने में लगभग 2 लाख 45 हजार का खर्च आएगा।

अगर आपके पास इस कारोबार को शुरू करने के लिए पर्याप्त धन नहीं है, तो अब ऐसे लघु उद्योगों को शुरू करने के लिए सरकार ने कई योजनाएं संचालित की हैं, जिनसे लोन लेकर आप अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं, जैसे- पीएम मुद्रा योजना।

जानें दलिया बनाने का तरीका

दलिया बनाने के लिए सबसे पहले गेहूं को पाने से अच्छी तरह से धूल कर साफ़ कर लिया जाता है। इसके बाद इसे 5-6 घंटे के लिए पानी में छोड़ दिया जाता है, जिससे ये नरम हो जाए। इसके बाद इसे धुप में सुखाया जाता है। गेहूं को धुप में सुखाने के बाद इसे आटे की चक्की में पीस लिया जाता है। इस प्रकार गेहूं से दलिया तैयार हो जाती है।

कितनी कमाई होती है दलिया के कारोबार में

आप गेहूं से दलिया बनाकर उसकी बिक्री कर और अपनी लागत निकाल कर आराम से लगभग 1 से 1.5 लाख रूपये हर महीने कमा सकते हैं। और आजकल तो गांव से लेकर शहर तक इसकी काफी मांग है। यह कम लागत में अच्छी कमाई का एक बेहतरीन कारोबार है। और जैसे-जैसे आपकी बिक्री बढ़ती जायेगी, आपकी कमाई भी उसी अनुसार बढ़ती जायेगी।

निष्कर्ष

हमने अपने इस आर्टिकल शुरू करें दलिया बनाने का कारोबार, होगी लाजवाब कमाई में इससे सम्बंधित सारी जानकारियों के बारे में विस्तार से बताया है। हम आशा करते हैं कि, आपने हमारा यह आर्टिकल शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ा होगा। और आपको हमारा यह आर्टिकल काफी पसंद भी आया होगा। अगर आप भी ऐसे किसी बिजनेस की शुरुआत करने के बारे में सोंच रहे हैं, तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।