क्या है Etsy, ये काम कैसे करता है, Etsy से पैसे कैसे कमाएं

वास्तव में Etsy एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां से हर कोई विंटेज आइटम खरीद सकता है। इस प्लेटफार्म पर जो भी आइटम उपलब्ध हैं, वह काफ़ी बढियाँ क्वालिटी के हैं। वैसे इनकी कीमत भी आम आइटम की अपेक्षा कुछ अधिक है। परन्तु आपको यहां पर ब्रांडेड क्वालिटी के आइटम मिलेंगे। अगर आप इस प्लेटफार्म पर खरीददारी करने के अतिरिक्त अपना स्वयं का सामान बेचना चाहते हैं, तो आप ऐसा भी कर सकते हैं।

क्या है Etsy

Etsy एक ऐसी शॉपिंग वेबसाइट है, जहां पर आप कुछ चुनिंदा कटेगरी से अपने मनपसंद सामानों को बुक कर सकते हैं, और उसे घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। आप इसे “मार्केट प्लेस” भी कह सकते हैं। यहाँ पर आप Body Jewellery, Nacklaces, Earrings, Accessories, Rings, Purses & Bags, Bracelets जैसी कटेगरी एवं सबकटेगरी से संबंधित सामान को सर्च कर सकते हैं। एवं उसको बुक कर सकते हैं।

हमने इस ऐप एवं वेबसाइट को व्यक्तिगत रूप से ओपन किया था। एवं हमें यहां पर ब्रांडेड क्वालिटी के आइटम नजर आये। बता दें कि, Etsy एक अमेरिकन ई-कॉमर्स कंपनी है। जो मुख्य रूप से विंटेज आइटम, क्राफ्ट एवं हैंडमेड आइटम को बेचती है।

इस प्लेटफार्म की स्थापना 18 जून सन 2005 में अमेरिका के न्यूयार्क शहर के ब्रुकलिन में हुई थी। और वर्तमान में इस प्लेटफार्म के सीईओ के पद पर जोस सिल्वरमैन 3 मई सन 2017 से नियुक्त हैं। इसका मुख्यालय अमेरिका के न्यूयार्क शहर के ब्रुकलिन में ही स्थित है। दिसम्बर 2022 गणना के अनुसार, इस कंपनी में लगभग 2790 कर्मचारी कार्य कर रहे थे। कंपनी की स्थापना Haim Schoppik एवं Rob Kali नामक 2 व्यक्तियों द्वारा की गयी है। इस कम्पनी की ऑफिशियल वेबसाइट Etsy.com है। जिस पर जाकर आप कम्पनी से संबंधित अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। इस प्लेटफार्म पर आप अपने स्वयं के सामानों को भी बेंच सकते हैं। और पैसा कमा सकते हैं।

कैसे काम करता है Etsy

यह प्लेटफार्म क्रेता एवं विक्रेता दोनों के लिए ही स्ट्रेट फॉरवर्ड प्लेटफार्म है। इस प्लेटफार्म से जुड़ने के लिए आपको बस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना है। इसके बाद अपने यूजर नेम को सेट करके आपको बिक्री वाले सेक्सन में जाना है। जहां जाकर आप अपना स्वयं का ऑनलाइन स्टोर खोल सकते हैं।

आपको अपने ऑनलाइन स्टोर में प्रोफ़ाइल फोटो, प्रोडक्ट कैटलॉग एवं इन्वेंट्री को ऐड कर देना है। और जब किसी ग्राहक के द्वारा किसी इस तरह के सामानों का आर्डर दिया जाता है, जो आपके ऑनलाइन स्टोर में उपलब्ध है, तो आपको उस सामान को पैक करके ग्राहक के पते पर सम्बंधित डिलीवरीमैन के जरिये भेज देना होता है। ग्राहक तक आइटम सफलतापूर्वक डिलीवरी हो जाने के बाद सामान की कीमत आपको निर्धारित दिनों में प्लेटफार्म के जरिये से आपके अकाउंट में पहुँच जायेगी।

कैसे डाउनलोड करें Etsy ऐप

गूगल प्ले स्टोर पर Etsy ऐप मौजूद है। एवं एप्पल ऐप स्टोर पर भी मौजूद है। इस तरह से स्मार्टफोन का प्रयोग करने वाले लोग गूगल प्ले मोबाइल में उक्त ऐप को इंस्टाल या डाउनलोड कर सकते हैं। वे एप्पल ऐप स्टोर से सर्च करके इस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टाल या डाउनलोड कर सकते हैं।

Etsy का चार्ज

Etsy ऐप आपसे कुछ फ़ीस भी लेता है। जिसके बारे में आपको जरूर जानकारी होनी चाहिए, जो इस प्रकार है।

1 ऑप्शनल सब्स्क्रिएप्शन फ़ीस $10 हर महीने
2 पेमेंट प्रोसेसिंग फ़ीस ग्राहक के पेमेंट करने के तरीके के अनुसार
3 लिस्टिंग फ़ीस $0.20
4 ट्रांजेक्शन फ़ीस 5%
5 शिपिंग फ़ीस आप स्वयं निर्धारित कर सकते हैं।
6 इन पर्सन सेलिंग फ़ीस $20
7 पैटर्न फ़ीस $15

क्या बेंच सकते हैं Etsy पर

हालांकि आप इस प्लेटफार्म पर अनेकों प्रकार की कटेगरी से संबंधित सामानों की बिक्री कर सकते हैं, लेकिन आमतौर पर यहाँ विंटेज आइटम, क्राफ्ट सप्लायिंग आइटम एवं हैंडमेड आइटम की बिक्री अधिक की जाती है। इस प्लेटफार्म पर 90% आइटम हैंडमेड कटेगरी में होते है। इस प्लेटफार्म पर आप निम्नलिखित सामानों की बिक्री कर सकते हैं।

  • Body Jewellery
  • Nacklaces
  • Earrings
  • Accessories
  • Rings
  • Purses & Bags
  • Bracelets

कैसे बनाएं अकाउंट Etsy प्लेटफार्म पर

Etsy प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया इस प्रकार है।

  • सबसे पहले आपको इस वेबसाइट में होम पेज पर जाना है। यहां पर आपको क्रिएट अकाउंट वाला विकल्प दिखेगा। उस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको निर्धारित स्थान पर अपना नाम, पता, कांटेक्ट इंफार्मेशन जैसी जानकारियां लिखनी होंगी। इसके साथ ही अपना यूजर नेम भी दर्ज करना होगा।
  • अब आपको आपकी ई-मेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन लिंक मिलेगा। उस पर क्लिक करके अकाउंट वेरिफाई करना होगा। एवं यूजरनेम एवं पासवर्ड का प्रयोग करके प्लेटफार्म में लॉगिन हो जाना है।
  • इसके बाद आपको अबाउट वाले विकल्प पर क्लिक करके अपनी प्रोफ़ाइल को पूरा करना है।
  • अब आपको जो सेल ऑप्शन मिल रहा है, उसका उपयोग करके आप अपने सामान की बिक्री इस प्लेटफार्म पर शुरू कर सकते हैं।