फोरेन कंपनी खुलवा सकती हैं बिना पैन कार्ड के भी बैंक अकाउंट

भारत के बैंकों में अकाउंट ओपन करने के लिए फोरेन कंपनियों को वित्त मंत्रालय की तरफ से काफी सुविधा प्रदान की गयी हैं। अब फारेन कंपनियां गुजरात स्थित आईएफएससी गिफ्ट सिटी में पैन कार्ड के बिना भी बैंक खाते ओपन करवा सकती हैं। परन्तु इसके लिए उन्हें एक घोषणा पत्र देने की जरुरत होगी।

सरल बनाया इनकम टैक्स रूल्स को

गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) को सरकार टैक्स-न्यूट्रल एवेन्यू के तौर पर प्रमोट कर रही हैं। जिसके लिए नए नियम लागू किये गए हैं। जिसके अंतर्गत किसी भी विदेशी या अनिवासी कम्पनी को इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर में बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए पैन कार्ड के स्थान पर फ़ार्म-60 में घोषणा पत्र देना होगा। परन्तु इसके लिए आवश्यक है कि, उन पर टैक्स की कोई देनदारी न हो।

बैंकों को होगा लाभ

नियमों में किये गए परिवर्तन के पश्चात गिफ्ट सिटी में केवल भारतीय बैंक ही नहीं बल्कि फोरेन बैंक आईएफएससी बैंकिंग यूनिट स्थापित कर सकती है। अब अनिवासी भारतीयों एवं विदेशी कंपनियों को बैंक अकाउंट ओपन कराना सरल हो जाएगा। इससे बैंकों के लिए मौके बढ़ेंगे। उन्हें ऐसे में बिजनेस के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त होंगे।

देश में आईबीयू के माध्यम से विश्वस्तरीय बैंकिंग सेवाओं का रास्ता खुले वाला है। इसमें खुलने वाली बैंक की शाखा को विदेशी बैंक शाखा माना जाएगा। उन पर वैसे ही नियम भी लागू होंगे। इन शाखा को कम नियामकीय अनुपात की आवश्यकता होगी।

गिफ्ट सिटी के लाभ

गिफ्ट सिटी के लाभ इस प्रकार हैं।

  • यह भारत का प्रथम इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर है। जिन्हें टैक्स से सम्बंधित अनेक नियमों में छूट प्रदान की गयी है।
  • सरकार द्वारा गुजरात स्थित इस गिफ्ट सिटी को भारत के प्रथम इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है।
  • इसमें इलेक्ट्रिकसिटी की फ़ीस, रेंटल एवं छूट का फायदा होता है।
  • इसमें निकायों एवं कंपनियों को इंकम टैक्स में छूट के अलावा जीएसटी में भी फायदा होगा।
  • इसमें सर्विस वाले कामों में भी जीएसटी नहीं वसूली जायेगी।