इमरजेंसी या आपदा के वक़्त जीवन बीमा कवरेज एक विशेष सुरक्षा कवच के रूप में काम करता है। ये आपको एवं आपके परिवार को सबसे ज्यादा आवश्यकता पड़ने पर आर्थिक मदद करने का काम करता है। आपको समय-समय पर जीवन बीमा पॉलिसी (LIC) को रेन्यू कराना आवश्यक है। क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपकी पॉलिसी लैप्स हो सकती है। फिर आपको अपनी लैप्स हुई पॉलिसी को पुनः रिन्यू करना होता है।
जब पॉलिसी धारक स्वयं निर्धारित किये गए समय पर अपनी क़िस्त का भुगतान नहीं करते हैं, तो उनकी जीवन बीमा पॉलिसी ख़त्म हो जाती है। इसमें उन्हें कवरेज पर मिलने वाले लाभ भी अस्थाई रूप से पहुँच से दूर हो जाते हैं। इस बीमा कवरेज को पुनः शुरू करने के लिए जीवन बीमा कंपनियां सामान्य तौर पर 2 वर्ष का विंडो देती है। जिस अवधि में पॉलिसी धारक क़िस्त का भुगतान कर पॉलिसी को रिन्यू कर कवरेज को फिर शुरू कर सकते हैं।
लैप्स पॉलिसी क्या होती है
अगर निर्धारित अवधि के भीतर किस्तों का भुगतान नहीं किया जाता है, तो बीमा पॉलिसी समाप्त हो जाती है। किसी भी पॉलिसी पर मिलने वाले कवरेज को पाने के लिए वक़्त-वक़्त पर बीमा पॉलिसी की क़िस्त का भुगतान कर रिन्यू कराना आवश्यक होता है। ऐसा नहीं करने पर पॉलिसी लैप्स हो जाती है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) कैंसिल की गयी पॉलिसी को पुनः शुरू करने की अनुमति देता है।
कैसे रिवाइव करें लैप्स पॉलिसी को
अगर आपकी एलआईसी की कोई पॉलिसी लैप्स हो गयी है, तो आप उसकी क़िस्त विलम्ब शुल्क के साथ जमा कर सकते हैं। एलआईसी पॉलिसी की क़िस्त जमा करने के बाद पॉलिसी से संबंधित स्वास्थ्य लाभ शुरू हो जाएंगे।
कैसे रिवाइव करें एलआईसी की बंद हो चुकी पॉलिसी को
यदि आपको पॉलिसी निर्धारित तारीख के भीतर क़िस्त का भुगतान नहीं करने की वजह से बंद हुई है, तो पॉलिसी से संबंधित समस्त लाभ, नियम एवं शर्तें तब तक लागू नहीं होते हैं, जब तक आप इसे रिवाइव नहीं करते हैं।
करें संपर्क एलआईसी से
आप एलआईसी से उनके कस्टमर केयर नंबर, ईमेल या निकट के एलआईसी शाखा से संपर्क कर सकते हैं।
विलम्ब शुल्क जमा करें क़िस्त के साथ
आप अपनी क़िस्त के साथ विलम्ब शुल्क जमाकर ब्याज का भुगतान कर सकते हैं।
रिवाइवल फ़ार्म करें जमा
आप अपनी पॉलिसी को रिवाइव करने के लिए रिवाइवल फ़ार्म जमा कर सकते हैं।
एलआइसी पॉलिसी सर्विस कैसे लें वॉट्सऐप पर
एलआईसी पॉलिसी की सर्विस वॉट्सऐप पर लेने के लिए आपको कुछ प्रक्रिया का पालन करना होगा जो इस प्रकार हैं।
- आप एलआईसी के वॉट्सऐप नंबर-8976862090 पर HI लिखकर भेजें।
- अब आपके सामने चयन करने के लिए 11 ऑप्शन आएंगे।
- अब किसी भी सर्विस का चयन करके ऑप्शन नंबर के साथ चैट में उत्तर दें। जैसे- यदि आप जानना चाहते हैं कि, आपको एलआईसी पॉलिसी की अगली क़िस्त कब देनी है, और आपको कितनी क़िस्त देनी है, तो 1 लिखें।