फ्लिपकार्ट से कैसे कमाएं पैसे, जानिये फ्लिपकार्ट पैसे कमाने के तरीके

अगर आप अधिकतर घर बैठे शॉपिंग करते हैं, और शॉपिंग करने के लिए फ्लिप कार्ट का इस्तेमाल करते हैं, तो क्या आपको पता है कि, फ्लिप कार्ट का इस्तेमाल करके आप केवल शॉपिंग ही नहीं बल्कि इससे पैसे भी कमा सकते हैं। अधिकतर लोग को केवल यही मालुम है कि, फ्लिप कार्ट से केवल शॉपिंग ही हो सकती है। पर उन्हें इस बात की जानकारी शायद नहीं होती कि, फ्लिप कार्ट में पैसे कमाने के बेहतरीन मौके भी होते हैं।

हम आपको अपने इस आर्टिकल में फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन तरीकों के बारे में बता रहे हैं। जिसकी मदद से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

Table of Contents

कैसे कमाएं पैसे Flipkart से

आज के युग में हमारे देश में अधिकतर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए फ्लिपकार्ट को काफी विश्वसनीय मानते हुए इसका अधिक से अधिक इस्तेमाल करते हैं। और फ्लिपकार्ट की विशेषता यह है कि, इससे आप छोटी से लेकर बड़ी तक की सभी वस्तुएं ऑनलाइन घर बैठे मंगा सकते हैं।

इस वेबसाइट की शुरुआत किताबों की ऑनलाइन बिक्री करके शुरू की गयी थी। परन्तु आज के वर्तमान समय में काफी सारी जरुरी वस्तुएं इससे ऑनलाइन खरीददारी करके प्राप्त की जा सकती हैं। इस ई-कॉमर्स कम्पनी की शुरुआत वर्ष -2007 में बिन्नी बंसल एवं सचिन बंसल के द्वारा की गयी थी।

अगर आप ऑनलाइन खरीददारी करने के लिए फ्लिपकार्ट का इस्तेमाल करते हैं, और आपको इस बात की जानकारी नहीं है कि, इसके जरिये पैसे भी कमाए जा सकते हैं। तो हम अपने इस लेक में फ्लिप करते से पैसे कमाने के 9 तरीकों के बारे में बताएंगे। जिससे आप फ्लिपकार्ट का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकें, और उसका इस्तेमाल अपने शॉपिंग में भी कर सकें।

हम अपने इस लेख में फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के 9 सर्वोत्तम तरीकों के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं। जो इस प्रकार है।

क्रम सं. फ्लिपकार्ट से कैसे कमाएं पैसे हर माह की इनकम
1 कमाएं पैसे Flipkart के उपक्रम Shopsy ऐप से 20 से 30 हजार
2 कमाएं पैसे Refer and Earn करके प्रति रेफरल 1 हजार रेवार्ड
3 कमाएं पैसे फ्लिपकार्ट में Quiz Competition से 3 हजार से 5 हजार
4 कमाएं पैसे फ्लिपकार्ट Seller बनकर 2 से 5 लाख रूपये आन प्रोडक्ट
5 कमाएं पैसे फ्लिप कार्ट में नौकरी करके 20 हजार से 1 लाख रूपये तनख्वाह
6 कमाएं पैसे Flipkart Affiliate Program से अनलिमिटेड कमाई
7 कंमायें पैसे Flipkart प्लस पर शॉपिंग करके 5 हजार से 15 हजार
8 कमाएं पैसे फ्लिपकार्ट की कोरियर फ्रेंचाइजी लेकर असीमित इनकम
9 कमाएं पैसे फ्लिप कार्ट से डाटा एंट्री करके 50 हजार से 1 लाख रूपये

आप फ्लिपकार्ट के इन तरीकों का इस्तेमाल करके अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं। इन तरीकों का विस्तार से वर्णन इस प्रकार है।

कमाएं पैसे फ्लिपकार्ट के उपक्रम Shopsy ऐप से

अगर आप फ्लिपकार्ट से पैसे कमाना चाहते हैं, और कोई आसान जरिया समझ में नहीं आ रहा है, तो आप Flipkart Shopsy ऐप से अच्छे-खासे पैसे कमा सकते है।

अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है कि, क्या है फ्लिपकार्ट Shopsy ऐप या कितने पैसे कमाए जा सकते हैं, Flipkart के उपक्रम Shopsy ऐप से ? तो आपको इस सम्बन्ध में चिंता करने की जरुरत नहीं है। इस सम्बन्ध में हम आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं, जो इस प्रकार है।

वह कौन सा ऐप है, जिससे फ्लिपकार्ट Shopsy से कमाएं पैसे

फ्लिपकार्ट का Shopsy App एक ऐसा ऐप है, जिससे पैसे कमाए जा सकते हैं। जो कि, रिसेलिंग बिजनेस मॉडल पर कार्य करता है। क्योंकि रिसेलिंग बिजनेस का प्रचलन आजकल काफी बढ़ गया है। और इससे ग्राहकों को भी काफी लाभ होता है, साथ ही आप रिसेलिंग ऐप के जरिये पैसे कमा सकते हैं।

और बिजनेस के बढ़ते हुए इसी स्वरुप को देखते हुए फ्लिपकार्ट ने भी अपने ग्राहकों के लिए “Shopsy App” जिससे पैसे कमाए जा सकते हैं, बनाया है। अगर आप इस ऐप में किसी प्रोडक्ट को अपने परिचित, रिश्तेदार दोस्त या किसी अन्य व्यक्ति को शेयर करते हैं। और यदि उनमें से कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तब अपने फ्लिपकार्ट Shopsy ऐप की ओर से इसका कमीशन दिया जाएगा।

अन्य सुविधा

आप अपने कमीशन की राशि को अपने बैंक खाते में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

कैसे कमाएं Flipkart Shopsy ऐप से

अगर आप फ्लिपकार्ट Shopsy App से पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इन आसान प्रक्रियाओं का पालन करना होगा।

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर से Shopsy Shopping App- Flipkart को डाउनलोड कर इंस्टाल करना होगा।
  • Shopsy ऐप को इंस्टाल करने के पश्चात आपको उस पर अपना आईडी बनाना होगा। इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर का उपयोग कर ओटीपी के जरिये रजिस्ट्रेशन करना है।
  • Flipkart Shopsy ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आपका अकाउंट बन जाएगा। अब आपको अपने कटेगरी का चयन करना होगा। जिस कटेगरी से जुड़े प्रोडक्ट को आप रिसेल करना चाहते हैं।
  • अब आपके समक्ष आपकी कटेगरी से जुड़े बेहतरीन प्रोडक्ट आ जाएंगे। आप जिस प्रोडक्ट को रिसेल करना चाहें या जो प्रोडक्ट आपको पसंद आता है, उस पर क्लिक कर दें।
  • आप द्वारा रोडक्ट पर क्लिक करने के पश्चात उस प्रोडक्ट से जुडी समस्त जानकारियां दिखाई देंगी। जिसमें आपको यह भी पता चल जाएगा कि, आपको कितना कमीशन मिलेगा।
  • और यदि आप उस प्रोडक्ट को सेल करना चाहते हैं, तो उसे अपने सगे सम्बन्धियों, परिचितों के साथ अथवा सोशल मीडिया पर शेयर करें।
  • अगर आपके किसी सगे संबंधी या परिचित को वह प्रोडक्ट पसंद आता है। तब वह उसे खरीदने का विचार आपसे प्रकट कर सकता है।
  • यदि किसी को भी उस प्रोडक्ट की आवश्यकता हो, तो आप अपनी Shopsy id से वह प्रोडक्ट लेकर खरीदने के लिए Add to Card के विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं।
  • इसके पश्चात आप अपना कमीशन चुन सकते हैं। और इसके पश्चात आपको Place Order पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको ग्राहक का नाम, पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर दर्ज कर सेव के विकल्प पर क्लिक करना होगा।( यहां पर आपको उस व्यक्ति की जानकारियां दर्ज करनी हैं, जो सामान खरीद रहा है, न कि स्वयं की) .
  • वैसे अगर आप चाहें तो आप अपनी भी जानकारी दर्ज कर वह प्रोडक्ट अपने पास मांगा सकते हैं। और उस व्यक्ति को सौंप सकते हैं।
  • इसके पश्चात आपको भुगतान का विवरण लिखने के पश्चात Place Order के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके द्वारा किया गया आर्डर आपके ग्राहक के पास डिलीवर हो जाएगा।
  • यदि ग्राहक रिटर्न पॉलिसी के तहत आने वाले समय सीमा के अंदर वह उत्पाद वापस नहीं करता है। तो इस दशा में आपका कमीशन आपके Shopsy अकाउंट में जुड़ जाएगा।
  • जरुरत पड़ने पर आप अपने कमीशन की राशि को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। एक बार Withdraw request करने के 1-2 दिनों के बाद आपका कमीशन आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

Flipkart Shopsy ऐप की एक विशेषता यह भी है कि, आप यहां से न केवल अन्य लोगों के लिए आर्डर कर सकते हैं। बल्कि अपने लिए भी खरीददारी कर सकते हैं। पर उसमें आपको छूट प्रदान की जायेगी।

कमाएं पैसे Flipkart पर Refer and Earn करके

Flipkart ने अभी कुछ दिनों पहले अपना Referral Program जारी किया है। फ्लिपकार्ट पर Refer and Earn करके पैसे कमाना एक काफी लाजवाब तरीका है। Flipkart वक़्त-वक़्त पर अपना Refer and Earn प्रोग्राम जारी करता रहता है। जिसकी सहायता से आप नए लोगों को Flipkart से जोड़कर अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।

यदि आप Refar and Earn करके अन्य लोगों को फ्लिपकार्ट का उपयोग करने की सलाह देते हैं, तो फ्लिपकार्ट की ओर से आप 1 हजार रूपये तक कमा सकते हैं। और आप Refer and Earn द्वारा जीते गए इनाम को फ्लिपकार्ट की ओर से सुपर कैश या फिर शॉपिंग के लिए उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावां आपको अन्य फायदे दिए जा सकते हैं।

कैसे करें Flipkart Refer and Earn

क्योंकि फ्लिपकार्ट वक़्त-वक़्त पर अपना Refer and Earn प्रोग्राम लांच करता रहता है, इस वजह से आपको इसके App का उपयोग करते रहना जरुरी होगा। अगर आप Flipkart Refer and Earn करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको कुछ प्रक्रियाओं का पालन करना होगा, जो इस प्रकार हैं।

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल में फ्लिपकार्ट को डाउनलोड करना होगा।
  • कुछ ही देर में Flipkart ऐप आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा।
  • ऐप डाउनलोड हो जाने के पश्चात इसे इंस्टाल कर लें।
  • अब आप Flipkart App को ओपन करें, और अपना अकाउंट बनाएं।
  • इसके पश्चात फ्लिपकार्ट पर OTP से अपना मोबाइल नंबर को सत्यापित करें।
  • अब ऊपर Menu button पर क्लिक करें। और फिर Refer and Earn पर क्लिक करें।
  • अगर आपको Refer and Earn का विकल्प नहीं दिखता है, तो आप Flipkart App पर नीचे स्क्रॉल करें। फिर आपको एक Refer and Earning Section मिलेगा।
  • वहां से आप रेफरल कोड की कॉपी करें। और उस कोड को अपने परिचित, सगे संबंधियों को शेयर करें या सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।
  • फिर अपने परिचित सगे-सम्बन्धियों को अपने रेफरल कोड का उपयोग करते हुए फ्लिपकार्ट ऐप पर रजिस्टर करने के लिए कहें।
  • इस प्रकार आप अपना Referral Code अपने परिचितों, सगे सम्बन्धियों के साथ शेयर कर सकते हैं।
  • फ्लिपकार्ट Refer and Earn सेक्सन में आपको एक लिंक भी दिखाई देगा। आप इस लिंक को अपने परिचितों, सगे-सम्बन्धियों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
  • Refer and Earn करने पर आपको Gift Voucher मिल सकता है। आप इन फ्लिपकार्ट गिफ्ट वाउचर्स का उपयोग फ्लिपकार्ट ऐप में शॉपिंग के दौरान कर सकते हैं।

कमाएं पैसे Quiz Comptition से

अधिकतर लोग Quiz खेलकर पैसे कमाने का जरिया ढूंढ़ते रहते हैं। इस प्रकार के लोगों के लिए फ्लिपकार्ट पर चलने वाला Quiz Competition एक बढियाँ ऑप्शन है। वैसे इसके अतिरिक्त भी बहुत से क्विज खेलो पैसा जीतो गेम ऐप्स हैं। जहां पर आप क्विज खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

एक बार जब आप 200 सुपर काइन कमा लेते हैं, तो आप फ्लिपकार्ट के प्लस मेंबर बन जाते हैं। फ्लिपकार्ट पर प्लस मेंबर बनने पर आपको फ्लिपकार्ट पर खर्च किये गए प्रत्येक 100/- रूपये के लिए 4 सुपर काइन मिलते हैं। और जब आप Loyalty Program का हिस्सा बन जाते हैं, तो अलग-अलग फायदों के लिए सुपर काइन को redeem कर सकते हैं।

सुपर काइन का उपयोग आप खरीददारी में छूट प्राप्त करने, फ्लिपकार्ट गिफ्ट वाउचर अनलॉक करने, अपने पसंदीदा मनोरंजन सब्सक्रिप्शन, Food एवं कई अन्य गिफ्ट प्राप्त करने एवं मोबाइल रिचार्ज एवं बिल भुगतान के लिए सुपर काइन का उपयोग कर सकते हैं।

कमाएं पैसे फ्लिपकार्ट Seller बनकर

आज फ्लिपकार्ट भारत का सबसे बड़ा E-commerce Plateform बन चुका है। परन्तु क्या आपको इस बात की जानकारी है कि, Flipkart पर उपलब्ध उत्पाद फ्लिपकार्ट के नहीं होते है। बल्कि वह विभिन्न ब्रांड या दुकानदारों के होते हैं। एवं फ्लिपकार्ट केवल उन उत्पादकों को अपने ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर लिस्टेड करता है। और Custemer के द्वारा ख़रीदे जाने पर प्रोडक्ट को उन तक पहुंचाने का काम करता है।

इसके लिए फ्लिपकार्ट उत्पाद विक्रेता से कुछ कमीशन लेता है, इस वजह से यदि आपकी स्वयं की कोई कम्पनी है या फिर आप फाउंडेशन या trust चलाते हैं, अथवा आप दुकानदार हैं। तो इनमें से कोई भी व्यक्ति अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचने के लिए Flipkart विक्रेता बनने के लिए आवेदन कर सकते है। फ्लिपकार्ट पर फ्लिपकार्ट विक्रेता बनने के लिए जिन लोगों द्वारा आवेदन किया जा सकता है, और उनके जरिये अपने उत्पाद को बेंच सकते हैं। वे इस प्रकार हैं।

  • Individual or Proprietorship
  • Trust & Foundation
  • Private Limited Company
  • LLP/ Partnership Farm

कैसे बनें Flipkart विक्रेता

अगर आप एक अकेले व्यक्ति हैं, और Flipkart विक्रेता बनना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर जाकर फ्लिपकार्ट Seller बनने के लिए आवेदन करना होगा। जब आप समस्त जानकारियों को सही-सही भरकर विक्रेता बनने के लिए आवेदन कर देते हैं। तब फ्लिपकार्ट आपके आवेदन की जांच करेगा। और सब कुछ सही पाए जाने पर आपके आवेदन को स्वीकृति प्रदान कर देगा।

एक बार जब आपको स्वीकृति मिल जाती है, तो उसके पश्चात आप अपने फ्लिपकार्ट विक्रेता अकाउंट के जरिये से अपने उत्पादों की जानकारी फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड कर सकते हैं। और उसके पश्चात यदि कोई व्यक्ति आपके प्रोडक्टों को खरीदता है, तो फ्लिपकार्ट अथवा उसके Delivery Supplier आपके उत्पाद को आपके कस्टमर तक पहुंचा देगा।

एक अकेले विक्रेता के रूप में Flipkart विक्रेता बनने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे, जो इस प्रकार है।

पहचान पत्र के लिए इनमें से एक आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस

निवास प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक अकाउंट पास बुक की छायाप्रति

Flipkart विक्रेता बनकर पैसे कमाने के तरीके

अगर आप Flipkart विक्रेता बनकर पैसे कमाना चाहते हैं, या इससे कमाना शुरू करते हैं, तब आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा। आपको Flipkart विक्रेता से जुड़े कुछ तरीकों का पालन करना होगा, जो इस प्रकार हैं।

  • आपको अपने प्रोडक्टों को सदैव वक़्त से पहले पैक करके रखना होगा। जिससे उचित वक़्त पर प्रोडक्ट को पहुंचाया जा सके।
  • अपने उत्पाद की Quality Image खींचकर Flipkart में अपलोड करें। इससे आपके प्रोडक्ट्स के सेल होने की उम्मीद अधिक होगी।
  • अपने प्रोडक्ट्स पर Custemers के द्वारा अच्छे-अच्छे Review लाने की कोशिश करें। एवं उनके पूंछे जाने वाले प्रश्नों का जवाब भी दें।
  • अपने उत्पाद की क्वालिटी सबसे अच्छी रखने की कोशिश करें।
  • अपने उत्पाद के नाम से संबंधित मुख्य Kewwords को उसके title एवं डिस्क्रिप्शन में जरूर शामिल करें।

कमाएं पैसे Flipkart में नौकरी करके

Flipkart में पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका यह भी है कि, आप Flipkart के लिए Job करें। आपको जानकारी दे दें कि, Flipkart समय-समय पर डिलीवरी ब्वाय के लिए जॉब निकालता रहता है।

इसके अलावां फ्लिपकार्ट के हॉउस में पैकेजिंग से सम्बंधित भी बहुत सी Jobs समय समय पर निकलती रहती हैं। आप उनके लिए आवेदन कर सकते हैं। और इसमें बिजनेस Development से संबंधित पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए भी इसमें नौकरी पाने का काफी अच्छा अवसर रहता है।

इसके अलावां यदि आपने इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त की है, अथवा आपको प्रोग्रामिक कोडिंग इत्यादि की जानकारी है। तब आप फ्लिपकार्ट कंपनी में बहुत बढियाँ नौकरी पा सकते हैं। जिसके लिए आपको 1 लाख रूपये तक की तनख्वाह मिल सकती है।

इसमें निकलने वाली पदों की भर्तियों के नाम इस प्रकार हैं।

  • Software development Engineer
  • UI Engineer
  • Business Director
  • Business Consultant
  • Business Development
  • Business Analytics
  • Manager
  • Engineer
  • Architect

Flipkart पर फ्रेशर एवं प्रोफेशनल दोनों ही तरह के लोग अपनी Skills एवं डिग्री के अनुसार नौकरी पा सकते हैं।

कमाएं पैसे Flipkart Affliate Program से

अगर आप एक Social influencer, You tuber या ब्लागर हैं, तो फिर आप Flipkart Affiliate Program को Join करके फ्लिपकार्ट से अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।

क्या है Flipkart Affiliate Program

अगर आप जानना चाहते हैं कि, फ्लिपकार्ट से कैसे कमाएं पैसे, तो आपको जानकारी दे दें कि, अमेजन एफिलिएट प्रोग्राम के समान ही फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम भी है। जिसे आप Join कर सकते हैं।

Flipkart Affiliate Program से जुड़ने के बाद आप फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध उत्पाद को अपने You tube Channel या blog इत्यादि पर प्रमोट कर सकते हैं। और जब आपके कारण कोई व्यक्ति फ्लिपकार्ट से सामान खरीदता है, तो उसके बदले में कमीशन दिया जाता है। आपको यह जानना आवश्यक कि, यहां पर भिन्न-भिन्न प्रोडक्ट पर भिन्न-भिन्न दर से कमीशन दिया जाता है।

अन्य सुविधा

इसकी खासियत ये है कि, Flipkart एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए कुछ भी पैसों का भुगतान नहीं करना पड़ता है। अगर Flipkart Affiliate Program को सरल शब्दों में समझा जाय, तो यह फ्लिपकार्ट के users को fipkart की वेबसाइट पर रिफर करने के लिए अपने बेवसाइट प्रोडक्ट बैनर या लिंक्स लगाकर कमीशन पाने का एक बेहतरीन तरीका है।

अगर Flipkart Affliate Program को सरल शब्दों में समझा जाए तो, यह फ्लिपकार्ट के Users को Flipkart की वेबसाइट पर रिफर करने के लिए, अपने वेबसाइट पर प्रोडक्ट बैनर या लिंक्स लगाकर कमीशन पाने का एक बेहतरीन तरीका है।

कैसे काम करता है फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम

प्रत्येक कम्पनी हमेशा यही प्रयास करती है कि, उसके प्रोडक्ट की सेल अधिक से अधिक हो। और इसके लिए काफी सारी कंपनियां अपना Affiliate प्रोग्राम लांच करती हैं। यदि आप उनके एफिलिएट प्रोग्राम की आवश्यकताओं को पूरा करते हैं, तो आप इसे ज्वाइन कर सकते हैं।

एक बार जब आप फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर लेते हैं, तो उसके पश्चात आप फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध किसी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए वहां से एक लिंक बनाकर उसके माध्यम से किसी अन्य लोगों को रेफर कर सकते हैं। यदि वह व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक पर क्लिक करके फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर जाता है, और वह प्रोडक्ट खरीद लेता है, तो इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट की ओर से कमीशन दिया जाता है।

महत्वपूर्ण तथ्य

वैसे आपको ये जानना आवश्यक है कि, अगर कोई ग्राहक आपके लिंक के द्वारा ख़रीदे गए उत्पाद को वापस कर देता है, तब फ्लिपकार्ट की और से आपको ग्राहक के द्वारा किये गए उत्पाद पर कोई कमीशन देय नहीं होगा।

कितना कमीशन मिलेगा फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम का

आप फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा जमा किये गए कमीशन को 2 तरह से प्राप्त कर सकते हैं। जो इस प्रकार हैं।

इलेक्ट्रानिक फंड ट्रांसफर

जब आपके एफिलिएट एकाउंट में 5 हजार रूपये जमा हो जाते हैं, तो उसे आप अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

ई-गिफ्ट वाउचर्स

जब आपके पास ढाई हजार रूपये में ई-गिफ्ट वाउचर्स हो जाते हैं, तब आप इन्हें पैसों के रूप में कलेक्ट कर सकते हैं, अथवा फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कोई सामान खरीद सकते हैं।

कैसे Join करें फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम

अगर आप फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना चाहते हैं, तो आगे बताये जा रहे प्रक्रिया का पालन करना होगा। फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम में पंजीकरण करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है।

  • फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ने के लिए सबसे पहले फ्लिपकार्ट की वेबसाइट को ओपन करें, और Affiliate सेक्शन पर क्लिक करें। आप यहां पर (Flipkart Affiliate ) पर सीधे क्लिक करके भी जा सकते हैं।
  • अब आपके स्क्रीन पर Join now for free का ऑप्शन नजर आएगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
  • आप उस पर जैसे ही क्लिक करते हैं, उसके पश्चात पंजीकरण के लिए आपसे आपका नाम, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी इत्यादि की जानकारी ली जायेगी।
  • इन समस्त जानकारियों को दर्ज कर आपको एफिलिएट प्रोग्राम में भाग लेने के लिए पंजीकरण का कर लेना होगा।
  • इसके बाद आपको Affiliate account के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से जुडी जानकारियां फिर से मांगी जाएंगी। जिन्हें आपको सही-सही दर्ज कर देना है।
  • ये सब सफलता पूर्वक कर लेने के पश्चात आपसे आप की वेबसाइट के विवरण के बारे में जानकारी मांगी जायेगी। जिसमें आपसे वेबसाइट का मासिक ट्रैफिक, Advertisement एवं Google Adsense से संबंधित जानकारियां मांगी जाएंगी।
  • आखिर में आपके बैंक से जुडी जानकारियां मांगी जायेंगीं। जिससे आपके द्वारा एकत्र किये गए कमीशन सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किये जा सकें।

कमाएं पैसे Flipkart की कोरियर फ्रेंचाइजी लेकर

फ्लिपकार्ट से पैसे कमानें का एक और बेहतरीन तरीका यह है कि, आप फ्लिपकार्ट की कोरियर फ्रेंचाइजी लेकर उनके ग्राहकों को प्रोडक्ट्स की डिलीवरी सेवा दे सकते हैं।

अगर पर्याप्त मात्रा में आपके पास जगह है, एवं मैनपावर है, तो आप फ्लिपकार्ट की डिलीवरी फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। एवं अपने एरिया में उनके प्रोडक्ट्स को डिलीवर कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट इसके लिए आपको अच्छा-खासा कमीशन देता है।

कमाएं पैसे फ्लिपकार्ट में डाटा एंट्री करके

जैसा की आप सभी को जानकारी होगी कि, Flipkart एक काफी बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है। जहां पर रोजाना लाखों लोग अपने सामान का आर्डर करते हैं। इसलिए इस बात में काफी सच्चाई है कि, फ्लिपकार्ट में डाटा इंट्री विशेषज्ञों की काफी मांग होती है।

डाटा एंट्री का काम करके फ्लिपकार्ट में 2 तरीकों से पैसे कमाई जा सकते हैं। एक तो आप फ्लिपकार्ट में आधिकारिक जॉब प्राप्त करके ऐसा कर सकते हैं। और दुसरा जो लोग फ्लिपकार्ट की एजेंसी लेते हैं, उनके पास डाटा एंट्री विशेषज्ञ के रूप में पैसे कमाने के लिए काम कर सकते हैं।

क्योंकि जो लोग फ्लिपकार्ट में डिलीवरी पार्टनर होते हैं, या जिनके पास फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजिस होती है। उनकों डाटा एंट्री का काम करने वाले लोगों की काफी सख्त जरुरत होती है। आप अपने शहर में इस प्रकार के लोगों को ढूंढ सकते हैं।

निष्कर्ष

हमारी यह हमेशा कोशिश रहती है कि, हम आपको नए-नए तरीकों से पैसे कमाने के सम्बन्ध में सारी जानकारियां उपलब्ध कराते रहें। और हम आशा करते हैं कि, आप सभी को हमारा यह आर्टिकल “फ्लिपकार्ट से कैसे कमाएं पैसे” काफी पसंद आया होगा।