हर कोई आज के इस युग में अच्छी-खासी कमाई करना चाहता है, अगर आप नौकरी करते हैं, या कोई बिजनेस करते है, और इसके साथ ही अन्य माध्यमों से अपनी कमाई में वृद्धि करना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आपको अपना स्वयं का कुछ भी पैसा निवेश नहीं करना है। केवल आपको अपनी अनुपयोगी जगह का सदुपयोग करना है। इसके पश्चात आपकी अच्छी खासी कमाई होना आरम्भ हो जायेगी।
वैसे हम आपको जिसके बारे में बता रहें हैं, वो मोबाइल टावर का बिजनेस है। आप किसी भी मोबाइल कम्पनी से सीधे वार्ता करके मोबाइल टावर लगवा सकते हैं। इसके पश्चात प्रत्येक माह अच्छी-खासी कमाई होना आरम्भ हो जाएगी। अगर आप छत पर टावर लगवाना चाहते हैं, तो इसके लिए लगभग 5 सौ वर्ग फुट जगह की आवश्यकता होगी।
जानकारी दे दें कि, अपने ग्राहकों को अच्छी सेवा उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल कंपनियां मोबाइल टावर लगाती रहती हैं। ऐसी जगहों को मोबाइल कंपनियां किराए पर लेती हैं। जिसके बाद इन स्थानों पर मोबाइल टावर स्थापित किया जाता है। इसलिए अगर आप अपने घर पर मोबाइल टावर लगवाना चाहते हैं, तो बेझिझक सीधे मोबाइल कंपनियों या टावर आपरेट करने वाली कंपनियों से कांटेक्ट कर सकते हैं।
क्या करें मोबाइल टावर लगवाने के लिए
अगर आपके पास 2 हजार वर्ग फुट से ढाई हजार फुट अनुपयोगी खाली जगह उपलब्ध है। तो मोबाइल टावर लग सकता है। हलांकि छत पर कम जगह की आवश्यकता होती है। जमीन का आकार इस बात पर निर्भर करता है कि, वह ग्रामीण क्षेत्र में है, या फिर शहरी क्षेत्र में है। इसके अतिरिक्त आपको इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि, आपकी जमीन किसी भी हॉस्पिटल से 100 मीटर से दूर हो। इसके अलावा वह इलाका घनी आबादी वाला न हो।
अपनी अनुपयोगी जगहों पर टावर लगवाने के लिए आप सीधे मोबाइल कंपनियों से आवेदन कर सकते हैं। जिसके पश्चात मोबाइल टावर इंस्टालेशन कंपनी आपके द्वारा बताये गए जगह की जांच-पड़ताल करेंगी। सब कुछ उचित पाए जाने पर आपका एग्रीमेंट होगा। जिसमें काफी नियम एवं शर्तों को दर्शाया गया होगा। इसके अलावां कितना किराया दिया जाएगा, इसका भी उल्लेख रहता है।
अपनी जगह पर मोबाइल टावर लगवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
अपनी जगह पर मोबाइल टावर लगवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं।
अनापत्ति प्रमाण पत्र
आप जिस जगह मोबाइल टावर लगवाना चाहते हैं, अगर वह जगह या घर संयुक्त नाम से है, तो आपको अन्य नामित व्यक्ति से अनापत्ति लिखित रूप से लेनी होगी। जिससे बाद में किसी प्रकार की परेशानी न उत्पन्न हो। आपको अपने म्युनिसिपेलिटी से भी एक अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा। इसके साथ ही एक बांड पेपर पर अनुबंध (एग्रीमेंट) होगा। जो आपके एवं कंपनी के बीच होगा। इसमें नियम एवं शर्तों का उल्लेख होगा।
स्ट्रक्चरल सुरक्षा प्रमाण पत्र
इस प्रमाण पत्र से इस बात की जानकारी होती है कि, आपका घर कितना मजबूत एवं सुरक्षित है। इस रिपोर्ट के अनुसार ही आपके घर की छत पर मोबाइल टावर लगाया जा सकता है।
इनकम कितनी होगी मोबाइल टावर लगवाने से
टावर लगवाने के लिए प्रत्येक कंपनियां अलग-अलग धनराशि देती है। अगर आप किसी अच्छे शहर में हैं, और वह क्षेत्र वीआईपी है, तो आपको लाख रूपये तक किराए के रूप में दिया जा सकता है। जबकि अगर आप छोटे जगहों पर हैं, तो यह धनराशि 15 हजार से लेकर 60 हजार तक भी हो सकती है।
कंपनियों के नाम जो टावर लगाती हैं
आपको हम मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनियों की लिस्ट उपलब्ध करा रहे हैं। आप इनकी वेबसाइट पर जाकर आवश्यक जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनियों के नाम इस प्रकार हैं।
- BSNL टेलीकॉम टावर इंफ्रास्ट्रक्चर
- वीओम नेटवर्क लिमिटेड
- रिलायंस इंफ्राटेल
- भारती इंफ्राटेल
- जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर
- इंफोटेल ग्रुप
- क्विपो टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर लि.
- एचएफ सीएल कनेक्ट इंफ्रास्ट्रक्चर
- अमेरिकम टावर कॉपरेटिव इंडस टावर्स लि. कंपनी