अगर आपका खाता बैंक आफ बड़ौदा में है, और आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए या नया बिजनेस शुरू करने के लिए बैंक आफ बड़ौदा से ई-मुद्रा लोन लेना चाहते हैं, तो हम इस सम्बन्ध में आपको बता दें कि, भारत सरकार की सबसे ज्यादा लोकप्रिय योजना मुद्रा योजना है, इस योजना के तहत 3 योजनाएं आती है। जहां से 50 हजार से लेकर 10 लाख रूपये तक का लोन काफी कम ब्याज दर पर प्राप्त किया जा सकता है।
बैंक आफ बड़ौदा (BOB) का ई-मुद्रा लोन एक इस प्रकार का लोन है। जिसके अंतर्गत एमएसएमई उद्योगों को शुरू करने के लिए अथवा मौजूदा बिजनेस का विस्तार करने के लिए बैंक आफ बड़ौदा से लोन ले सकते हैं। अगर आपका बैंक आफ बड़ौदा में अकाउंट है, तो आप किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए अथवा मौजूदा बिजनेस का विस्तार करने के लिए अथवा किसी भी प्रकार की वित्तीय मदद पाने के लिए बैंक आफ बड़ौदा की ई-मुद्रा योजना का फायदा उठा सकते हैं। बैंक आफ बड़ौदा में लोन मुद्रा योजना की 3 योजनाओं के तहत दिया जाता है। जो इस प्रकार है।
शिशु मुद्रा योजना
इस योजना के तहत 50 हजार तक का लोन लिया जा सकता है। इस लोन को अपने किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए लिया जा सकता है। लोन प्राप्त करने हेतु पहले आपको आवेदन करना होगा।
किशोर मुद्रा योजना
इस योजना के तहत 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन लिया जा सकता है। इस लोन को लेने के लिए आपको अपने निकटतम बैंक आफ बड़ौदा की ब्रांच से आवेदन करना होगा। इसके अतिरिक्त आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। यह लोन आपके दस्तावेजों को सत्यापित करने के बाद आपको जल्द मिल जाता है।
तरुण मुद्रा योजना
इस योजना के तहत 5 लाख रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक का बिजनेस लोन प्राप्त किया जा सकता है। इस योजना के तहत आपको अपने व्यवसाय की प्रोजेक्ट रिपोर्ट, उद्यम रजिस्ट्रेशन रिपोर्ट, सेल्स रिपोर्ट आदि अन्य दस्तावेज अटेस्टेड करके आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर जमा करना होगा। इसके पश्चात यह लोन स्वीकृत हो जाता है।
प्रोसेसिंग शुल्क
बैंक आफ बड़ौदा मुद्रा लोन योजना पर किसी प्रकार का प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लेता है।
सिक्योरिटीज सम्बंधित दस्तावेज
लोन लेने वाले व्यक्ति को लोन लेते वक़्त कोई भी चीज गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं है। बैंक अपनी शर्तों एवं नियमों के अंतर्गत ही इस लोन को देता है। बैंक लोन देने से पूर्व कुछ आवश्यक दस्तावेज बैंकिंग हिस्ट्री, प्रोजेक्ट रिपोर्ट जैसी कुछ अन्य आवश्यक जानकारियों का सत्यापन करने के पश्चात ही लोन स्वीकृत करता है।
BOB e-mudra लोन की जानकारियों का संक्षिप्त विवरण
बैंक आफ बड़ौदा के e-mudra लोन की जानकारियों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है।
लोन योजना | बैंक आफ बड़ौदा मुद्रा योजना |
बैंक का नाम | बैंक आफ बड़ौदा |
लोन राशि | 50 हजार रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक |
लोन का उद्देश्य | इस लोन को केवल बिजनेस के उद्देश्य से ही लिया जा सकता है |
ब्याज दर | ब्याज दरें बैंक के नियमानुसार लगेंगी |
प्रक्रिया शुल्क | कोई भी प्रक्रिया शुल्क नहीं लगता |
समयावधि | 3 वर्ष से लेकर 7 वर्ष तक के लिए |
सेक्योरिटी | अधिकतम लोन लेने पर सुरक्षा/गारेंटर के रूप में 2 लोगों को हस्ताक्षर करने होंगे |
आवेदन के प्रकार | ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं |
कैसे मिलेगा बैंक आफ बड़ौदा से ई-मुद्रा लोन
बैंक आफ बड़ौदा (BOB) से ई-मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए आपको बैंक द्वारा निर्धारित नियम एवं शर्तों का पालन करना होगा। इस लोन को प्राप्त करने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बैंक आफ बड़ौदा से आनलाइन लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको बैंक आफ बड़ौदा की वेबसाइट पर जाना होगा। एवं वहां पर अपनी जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद बैंक द्वारा सत्यापन किया जाएगा। जिसके पश्चात आपका लोन स्वीकृत हो जाएगा।
बैंक आफ बड़ौदा से ई-मुद्रा के लिए आवेदन करने का तरीका
अगर आप 1 लाख रूपये का लोन अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए लेना चाहते हैं, तो लोन लेने के लिए आपको बैंक द्वारा निर्धारित टर्म्स आफ कंडीशन का पालन करना होगा। बैंक आफ बड़ौदा से e-mudra लोन की प्रक्रिया इस प्रकार है।
ऑनलाइन प्रक्रिया
यह प्रक्रिया इस प्रकार है।
- सबसे पहले आपको अपने बैंक आफ बड़ौदा की मुद्रा लोन की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP दर्ज कर सत्यापित करें।
- इसके पश्चात Borrower Constitution (लोन नियमावली) में से Individual (विशिष्ट) का चयन करें।
- इसके पश्चात प्रक्रिया पर क्लिक करें।
- इसके पश्चात अपनी बेसिक जानकारी जैसे- नाम, पता, बिजनेस इत्यादि सही से दर्ज करें।
- इसके पश्चात अपने निकटतम बैंक आफ बड़ौदा की शाखा का चयन करें। फिर पते को दर्ज कर Proceed बटन पर क्लिक करें।
- इसके पश्चात अपनी आवश्यकतानुसार लोन राशि को Required Loan Ammount में दर्ज करें। जैसे हमनें यहां पर 1 लाख लोन राशि के लिए आवेदन किया है।
- फिर आपको यहां पर लोन की वजह दर्ज करनी होगी। बिजनेस का प्रकार एवं लोन लेने की समयावधि का चयन कर Proceed पर क्लिक कर दें।
- इसके पश्चात आपको अपने पते की जानकारी दर्ज करनी होगी।
- इसके पश्चात नियम एवं शर्तों पर जाइयेगा। यहां पर दर्शायी गए समस्त नियम व् शर्तों को पढ़कर Proceed पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके समक्ष Congratulations (बधाई) का पेज आ जाएगा।
- इसके पश्चात इस आवेदन फ़ार्म को सबमिट दें। कुछ समय पश्चात बैंक आफ बड़ौदा की ब्रांच से आपके पास एक काल आएगी। जिसके बाद आपको अपने निकटतम बैंक की शाखा में जाना होगा। और वहां पर अपने दस्तावेजों को सत्यापित कराना होगा।
- इसके बाद आपका 1 लाख रूपये का लोन सफलतापूर्वक स्वीकृत हो जाएगा।
इन प्रक्रियाओं का पालन करके आप आसानी से बैंक आफ बड़ौदा से मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप ऑफलाइन प्रक्रिया के द्वारा भी आवेदन कर सकते हैं, जो इस प्रकार है।
ऑफलाइन प्रक्रिया
यह प्रक्रिया इस प्रकार है।
- सर्वप्रथम आपको अपने निकटतम बैंक में जाकर वहां पर उपस्थित बैंक के अधिकारियों से बात करनी होगी।
- इसके बाद मुद्रा लोन के लिए आवेदन फ़ार्म हेतु आवेदन करना होगा।
- इसके बाद आपको आवेदन फ़ार्म में अपनी सभी जानकारी सही-सही भरनी होंगी।
- इसके पश्चात अपने केवाईसी दस्तावेज जैसे-आधार कार्ड, पैन कार्ड़ की फोटो कॉपी, को आवेदन फ़ार्म के साथ अटेस्ट करना होगा, एवं लोन लेने के लिए शेष प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
- इसके पश्चात आपका लोन स्वीकृत करने के लिए शाखा प्रबंधक आपके समस्त दस्तावेजों को सत्यापित करेगा।
- यदि आपकी सारी जानकारी सही पायी जाती है, तो इसके पश्चात आपके बैंक आफ बड़ौदा के बचत खाते में लोन ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
- इसके बाद हर महीने इस लोन को मासिक किस्तों में जमा किया जा सकता है।
ऑफलाइन लोन लेने के लिए केवल आपको बैंक जाना होगा, और वहां पर अपने समस्त दस्तावेजों को सत्यापित कराना होगा। इसके पश्चात बैंक आपका लोन स्वीकृत कर देगा।
बैंक आफ बड़ौदा से ऑनलाइन मुद्रा लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
बैंक आफ बड़ौदा से मुद्रा लोन लेने के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वो इस प्रकार हैं।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- 2 साल का आईटीआर या विगत 6 माह का बैंक स्टेटमेंट या 2 वर्ष की सेल्स रिपोर्ट।
- अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) या अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से सम्बंधित होने का प्रमाणपत्र। (यदि लागू हो)
- ख़रीदे जाने वाले उपकरण सम्बंधित दस्तावेज।
- बैंक द्वारा जारी कोई अन्य आवश्यक दस्तावेज।
- 4 नवीनतम फोटो।
- आधार लिक मोबाइल नंबर।
नियम एवं शर्तें
बैंक आफ बड़ौदा से लोन लेने के लिए आपको निर्धारित नियम एवं शर्तों का पालन करना होगा। तभी लोन स्वीकृत हो पायेगा। ये नियम एवं शर्तें इस प्रकार हैं।
- मुद्रा लोन लेने के लिए आवेदनकर्ता को अपने बिजनेस की रिपोर्ट, सेल्स रिपोर्ट जमा करनी होगी।
- अत्यधिक लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता पड़ेगी।
- मुद्रा लोन लेने के लिए 2 से 3 वर्ष का कार्य अनुभव होना आवश्यक है।
- लोन लेने के लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।
- अपनी जानकारी ऑनलाइन सत्यापित करने के लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर से ओटीपी सत्यापित करना होगा।
- अगर आपके द्वारा दी गयी कोई भी जानकारी गलत पायी जाती है, तो आपका लोन कैंसिल हो सकता है।
- इसलिए लोन आवेदन करने से पूर्व सभी आवश्यक बातों को अवश्य पढ़ लें। जिससे भविष्य में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
बैंक आफ बड़ौदा से ई-मुद्रा लोन लेने के लिए पात्रता
बैंक आफ बड़ौदा से मुद्रा लोन लेने के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गयी है। जिसका पालन करने के पश्चात ही आप बैंक आफ बड़ौदा से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये पात्रताएं इस प्रकार हैं।
- आवेदनकर्ता को भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- उम्र 21 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- बैंक आफ बड़ौदा मुद्रा लोन के लिए आवेदक सभी प्रकार के एमएसएमई मुद्रा लोन का फायदा उठा सकते हैं।
- इस लोन के लिए आवेदन एमएसएमई के अंतर्गत आने वाले काम भी उपयुक्त होंगे।
- लोन आवेदनकर्ता को पुरे भारत में कहीं पर भी किसी भी बैंक में डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।
- इस लोन को केवल व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए लिया जा सकता है। आपकी व्यक्तिगत आवश्यकताओं के लिए यह लोन नहीं दिया जा सकता है।
- अगर कोई आवेदक किसी भी व्यवसाय को आरम्भ करने के लिए 10 लाख रूपये का लोन लेना चाहता है, तो वह मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन ले सकता है।
आवेदनकर्ता यदि उपरोक्त पात्रता का पालन करता है, तो वह फिर बैंक आफ बड़ौदा ई-मुद्रा लोन के अंतर्गत आवेदन कर सकता है।
बैंक आफ बड़ौदा ई-मुद्रा लोन योजना की ब्याज दर
बैंक आफ बड़ौदा से ई-मुद्रा लोन लेने पर लघु एवं अति लघु उद्योग पर अलग-अलग ब्याज दर लगता है। जो इस प्रकार है।
अति लघु उद्योग पर ब्याज दर
बैंक आफ बड़ौदा से अति लघु उद्योग के लिए 50 हजार या इससे ज्यादा की मुद्रा लोन राशि पर 0.50%+आधार दर पर ब्याज देय होगा। वहीं 50 हजार से 10 लाख तक की मुद्रा लोन राशि पर 1%+आधार दर पर ब्याज देय होगा।
लघु उद्योग पर ब्याज दर
लघु उद्योग में 50 हजार की लोन राशि पर 0.50%+आधार दर के अनुसार ब्याज लगेगा। व् 50 हजार से लेकर 2 लाख रूपये तक की लोन राशि पर 1%+आधार दर पर ब्याज लगेगा। इसके अलावां 50 हजार से 10 लाख तक की लोन राशि पर 1.25 %+आधार दर के अनुसार ब्याज निर्धारित किया जाएगा।
बैंक आफ बड़ौदा ऑनलाइन मुद्रा लोन पर प्रोसेसिंग फ़ीस
वैसे तो बैंक आफ बड़ौदा ऑनलाइन मुद्रा 3 पर किसी भी प्रकार का प्रोसेसिंग फ़ीस नहीं लगता। परन्तु इसके अतिरिक्त कुछ अन्य शुल्क लिए जाते हैं। जिसके सम्बन्ध में आपको जानकारी होना आवश्यक है, जो इस प्रकार है।
- बैंक आफ बड़ौदा मुद्रा लोन पर किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग फ़ीस नहीं लेता है।
- बैंक आफ बड़ौदा किसी भी प्रकार का Pre-closure charges नहीं लेता है।
- upfront fee/Processing charges बैंक पर निर्भर करता है।
बैंक आफ बड़ौदा ई-मुद्रा लोन की समय सीमा
बैंक आफ बड़ौदा से ऑनलाइन मुद्रा लोन जमा करने के लिए लोन लेने वाले की अलग-अलग समय सीमा निर्धारित की जाती है। अगर आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा है, तो वह मुद्रा लोन को 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष के लिए ले सकता है। लोन की समय सीमा बैंक के नियमों पर निर्भर करती है।
कितने रूपये मिलेंगे बैंक आफ बड़ौदा ई-मुद्रा लोन से
बैंक आफ बड़ौदा से मुद्रा लोन 50 हजार से लेकर 10 लाख रूपये तक का लिया जा सकता है। इस लोन का इस्तेमाल उपकरण खरीदने या जमीन खरीदने के लिए किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त इस लोन को नए स्टार्टअप को शुरू करने के लिए भी किया जा सकता है।
कैसे प्राप्त करें बैंक आफ बड़ौदा से मुद्रा लोन आवेदन फ़ार्म
बैंक आफ बड़ौदा मुद्रा लोन आवेदन फ़ार्म को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए इस वेबसाइट www.bank of baroda.in पर जाकर आवेदन फ़ार्म डाउनलोड कर सकते हैं। और फिर इसका प्रिंट आउट निकालकर अपनी समस्त जानकारियां सही प्रकार से भरकर बैंक में जमा करके मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बैंक आफ बड़ौदा ऑनलाइन मुद्रा लोन की खूबियां
बैंक आफ बड़ौदा (BOB) की ऑनलाइन मुद्रा लोन लेने की खुबिया इस प्रकार हैं।
मुद्रा लोन की अधिकतम सीमा
बैंक आफ बड़ौदा से मुद्रा लोन लेने की अत्यधिक सीमा 10 लाख रूपये तक है। इस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन एवं ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
लिए गए लोन को जमा करने की अवधि
बैंक आफ बड़ौदा की मुद्रा योजना के अंतर्गत नियम व् शर्तें के अनुसार लोन अधिकतम 7 वर्ष के लिए लिया जा सकता है।
कार्य अनुभव
बैंक आफ बड़ौदा से लोन लेने के लिए आवेदनकर्ता के पास कम से कम 1 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है। चाहे फिर उसने कोई भी व्यवसाय क्यों न शुरू किया हो।
छूट
यह बैंक की गाइडलाइन पर निर्भर करता है।
सिविल स्कोर
बैंक आफ बड़ौदा से लोन लेने के लिए सिविल स्कोर बेहतर होना चाहिए। इसके लिए आपको बैंक द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करना होगा।
ऑनलाइन आवेदन
आप बैंक आफ इंडिया से मुद्रा लोन के लिए आवेदन बिना शाखा गए भी आवेदन कर सकते हैं। लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया आप ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofbaroda.in पोर्टल पर कर सकते हैं।
दस्तावेजों का सत्यापन
बैंक आफ इंडिया से मुद्रा लोन को ऑनलाइन ही कम से कम दस्तावेजों को सत्यापित करा के लिया जा सकता है। यहां पर दस्तावेज सत्यापन में केवल 2 मिनट से भी कम समय लगता है। जैसे ही आपके दस्तावेजों का सत्यापन हो जाएगा , आपका लोन स्वीकृत हो जाता है।
बैंक आफ बड़ौदा का ऑनलाइन मुद्रा लोन का टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर
अगर आपको बैंक आफ बड़ौदा से मुद्रा लोन लेने में किसी तरह की परेशानी आ रही है। तो इसके लिए आप कस्टमर केयर के टोल फ्री नंबर पर काल करके अपनी परेशानियों का निस्तारण करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप आधिकारिक वेबसाइट पर भी लाइव चैट के जरिये अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं। बैंक आफ बड़ौदा का टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर -18001024455, 18002584455 है।
निष्कर्ष
हम आशा करते हैं कि, आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बैंक आफ बड़ौदा से ई-मुद्रा लोन कैसे प्राप्त करे काफी पसंद आया होगा। क्योंकि हमने अपने इस आर्टिकल में यह जानकारियां दीं हैं कि, बैंक आफ बड़ौदा से ई-मुद्रा लोन कैसे प्राप्त करें, और बैंक आफ बड़ौदा से मुद्रा लोन लेने के लिए क्या करना होगा।
इसके बारे में एक-एक करके सारी प्रक्रिया के बारे में बताया है। और अगर आपको मुद्रा लोन में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है, तो कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।