हम आप सभी को बताना चाहेंगे कि, Quora पैसा कमाने की एक ऐसी वेबसाइट है, जहां पर सवालों एवं जवाबों के जरिये पैसे कमा सकते हैं। आपको जानकारी दे दें कि, एक और से लोग विभिन्न प्रकार के सवाल करते हैं, तो वहीँ दूसरी और के लोग इन्हीं सवालों के जवाब देते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि, Quora एक सवाल-जवाब वेबसाइट है।
जहां पर आप एक दूसरे से सवाल-जवाब करके पैसे कमा सकते हैं। और आज हम अपने इस पोस्ट में आपको “कैसे कमाएं पैसे Quora से” के बारे में पूरी जानकारी देंगे। इसके साथ ही हम ये भी बताएंगे कि, Quora आपको कितने views पर कितने रूपये देते हैं। ये घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने का आसान तरीका है। जिससे आप रोजाना 3 सौ से 9 सौ रूपये तक कमा सकते हैं। तो आइये जानें इसके बारे में।
क्या है Quora
आपको जानकारी दे दें कि, Quora एक सवाल-जवाब वेबसाइट है, जिसकी जरिये कोई भी अपने Question को पब्लिकली शेयर करके Answer पा सकते हैं। एवं लोगों के द्वारा पूंछे गए Question का Answer भी दे सकते हैं। Quora पर विश्व भर से लोग हर समय Question-Answer किया करते हैं।
और अगर आप Quora का प्रयोग अपने मोबाइल में करना चाहते हैं, तो आप ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से इसके आधिकारिक ऐप को भी इंस्टाल कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Quora विश्व की सबसे बड़ी वेबसाइट में से एक हैं। इसका मासिक ट्रैफिक 743 मिलियन से भी अधिक है। और अब तो Quora टीम ने Quora Spase Monetization को सक्षम बना दिया है। अब कोई भी लोग Quora पर Question-Answer करने के साथ-साथ अपने Answer पर आये हुए Views के अनुसार पैसे भी कमा सकता है। बस इसके लिए उसे Quora पर एक Space बनाना होगा।
क्या है Quora Space
Quora Space यू ट्यूब चैनल के समान ही होता है। जिस तरह यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए एक यूट्यूब चैनल को बनाकर उस पर कंटेंट को अपलोड किया जाता है। बिलकुल उसी तरह Quora से पैसे कमाने के लिए एक Quora Space बनाकर उस पर कंटेंट को पोस्ट करना होता है।
Quora Space Monetilization का तरीका
आप जब अपने Quora Space में किसी कंटेंट को पोस्ट करते हैं, तो आप उसे 2 तरह से Monetize कर सकते हैं। यह तरीके इस प्रकार हैं।
- Quora Plus revenue sharing
- Space Subscription
Quora Plus Revenue Sharing
अगर आप अपने Quora Space को Quora Plus Revenue Sharing के द्वारा Monetize करते हैं, तो आपके कंटेंट को Quora अपने Quora Plus users को दिखाता है। Quora Plus Users इस प्रकार के Users होते हैं, जो Quora का Use Subscription लेकर आते हैं।
जब आप Quora Plus के द्वारा अपने Space को Monetize करते हैं, तो Quora उस पर पोस्ट किये गए विज्ञापन से जितना पैसा कमाता है, उसका 50% Quora आपको देता है, और 50% खुद रख लेता है। साथ ही Subscription का भी कुछ पैसा देता है।
Space Subscription
जब आप अपने Quora Space का Monetization Space Subscription के साथ करते हैं, तो इसके बाद लोगों को आपके Space के कंटेंट को देखने के लिए आपके Space का Subcription लेना होता है। आप अपने Space का Subscription Price मोनेटाइज इनेबल करते समय तय कर सकते हैं।
कैसे बनाएं Quora Space
अब तक आपको मालुम हो गया होगा कि, अगर आपको वास्तव में Quora से पैसे कमाना है। तो इसके लिए आपको एक Quora Space बनाना पड़ेगा। और काफी लोगों को शायद न पता हो कि, Quora Space कैसे बनाया जाता है। तो हम आपको बताते हैं कि, Quora Space बनाएं कैसे।
सबसे पहले जाएँ Quora के ऐप या वेबसाइट पर
सबसे पहले तो आपका Quora पर अकाउंट बना होना आवश्यक है। इसके बगैर Quora पर Space नहीं बनेगा। अगर Quora पर आपका अकाउंट नहीं बना है, तब आप सबसे पहले मोबाइल के प्ले स्टोर से Quora ऐप इंस्टाल करके बड़ी आसानी से एक Space बना सकते हैं। या आप चाहें तो, अपने मोबाइल के Browser में www.quora.com को लिखकर इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
फेसबुक या गूगल के विकल्प पर क्लिक करें
जब आप Quora के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसे Open करते हैं, तो आपके समक्ष Continue with Facebook, Continue with Google एवं Sing up with Email का विकल्प दिखाई पड़ता है। तो अगर आप अपने Facebook अकाउंट की मदद से Quora पर अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो आप Countinue with Facebook के विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे। अथवा आप Google के द्वारा Quora Account बनाना चाहते हैं, तो आप Continue with Google के विकल्प पर क्लिक करें।
अपने पसंद से जुड़े कुछ विषय को करें फॉलो
जब आप Facebook,Google या Email के द्वारा Quora अकाउंट बनाने के लिए आगे बढ़ते हैं, तो अकाउंट बनते ही, Quora आपको कुछ टॉपिक देता है। अब यहां पर जो भी टॉपिक आपको पसंद है, उस पर आपको बस एक क्लिक करना होगा।
अकाउंट बन जाने के पश्चात Space के विकल्प पर करें क्लिक
आपका जब Quora अकाउंट बन जाता है, तो इसके बाद आप Quora के होम पेज Feed पर आ जाते हैं। अब यहां पर सबसे ऊपर आपको Space का एक Icon मिलेगा।
बस Quora Space बनाने के लिए इसी Space के विकल्प पर क्लिक करना होगा। फिर Space के Icon पर क्लिक करने के पश्चात अब आप Space बनाएं एवं Space ढूंढे। जिसके लिए आपको Space ढूढ़ने का विकल्प मिल जाएगा। परन्तु यहां पर आपको Space बनाएं के विकल्प पर क्लिक कर आगे जाना है।
अब आप अपने Space का लिंक लिखें
अब आपके समक्ष एक नया लिंक खुलता है। जिसमें सबसे पहले आपको अपने Space के नाम को लिखना होगा। आप यहां पर जो भी नाम चाहें, चाहे दोस्तों का ही नाम अपने Space का रखना चाहते हैं, तो उसे यहां पर टाइप कर दें।
अपनी पसंद का नाम टाइप करने के पश्चात आप नीचे विवरण को खाली छोड़ सकते हैं। यह भी लिख सकते हैं कि, आप इस Space पर किसी प्रकार के कंटेंट को पब्लिश करने वाले हैं, क्योंकि यह वैकल्पिक होता है।
ये सब करने के बाद आपको बनाये गए विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात आपका Quora Space बन जाएगा।
Quora Space को Monetize कैसे करें, Quora से पैसे कमाने के लिए
Quora से पैसे कमाने के लिए Quora Space को Monetiz इस प्रकार से किया जाएगा।
सबसे पहले प्रोफ़ाइल पर क्लिक करके Monetization के विकल्प पर करें Tap
Quora Space को Monetize करणे के लिए आपको सबसे पहले प्रोफ़ाइल पर क्लिक करना है। इसके पश्चात आपको Monetization का विकल्प मिलेगा, अब आपको इसी विकल्प पर क्लिक करना होगा।
चुनें अपने Space को
Monetuzation के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके समक्ष Monetization का डैशबोर्ड Open हो जाएगा। अब यहां पर आपको उस Space के विकल्प पर क्लिक करना होगा, जिसे आप Monetize करना चाहते हैं। Space के विकल्प पर क्लिक करने के बाद Quora आपको यह दिखायेगा कि, आप अपने बनाये गए Quora Space को कितने तरीके से Monetize कर सकते हैं। यहां पर आपको Quora Space को Monetize करने के 3 तरीके दिखाई पड़ेंगे।
- Space Subseription
- Quora revenue sharing
- Ad revenue sharing
यहां पर आपको Quora के सभी Monetization के तरीकों के बारे में अच्छे से समझना होगा। इसके पश्चात आपको Next के विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़ाना होगा।
चुनें अपने Monetization Program
Next के विकल्प करने के पश्चात आपके समक्ष Quora के Monetization Program एक-एक करके आने लगते हैं। अब आप यहां पर जिस भी प्रोग्राम के जरिये अपने Space को Monetize करना चाहते हैं, उसे आप Enable कर दें।
जैसे- आपके सामने Quora Monetization का अभी पहला प्रोग्राम आया है। जिसका नाम Quora plus revenue sharing है। अब आपको इसी Program के जरिये अपने Space को Monetize करना है। इसके लिए आपको नीचे उपलब्ध Enable Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
परन्तु जैसा कि, आपको ऊपर बताया गया है कि, आप Quora Space को 3 तरीकों के प्रोग्राम के जरिये Monetize कर सकते हैं। और अगर आपको इस प्रोग्राम के द्वारा अपने Space को Monetize नहीं करना है तो, आपको यहां पर उपलब्ध Skip this Program के विकल्प पर क्लिक कर दें।
इसके पश्चात आपके समक्ष कोई अन्य Quora Monetization प्रोग्राम आ जाएगा। तो अगर आप उस प्रोग्राम के जरिये अपने Quora Space को Monetize करना चाहते हैं, तो वहां पर उपलब्ध Enable Now के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।
अब आपका हो गया है Space Monetize
आप जब एक बार अपने Quora Space Monetization प्रोग्राम के Enable Now के विलल्प पर क्लिक कर देते हैं, तो इसके पश्चात Quora से आप पैसे कमाना शुरू कर देते हैं।
अब आपके कंटेंट पर जितने अधिक् Views आएंगे, आप उतने ही ज्यादा पैसे कमाएंगे। यहां पर आप Quora से कम से कम $10 को कमा लेते हैं, तो आप अपने बैंक एकाउंट को Quora से लिंक करके कमाए गए पैसे कुछ ही वक़्त में अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा सकते हैं।
और जैसे कि, अगर आपके किसी कंटेंट पर आपके लगभग 2 लाख Views आते हैं, तो आपको कमाई $1.12 होगी, यानी भारतीय मुद्रा के अनुसार 92.34 रूपये होगी।
कैसे कमाएं Quora से पैसे
आपको जानकारी दे दें कि, Quora से पैसे कमाने का केवल 1 ही सही तरीका नहीं है। बल्कि Quora से 5 से भी अधिक तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। जिसका वर्णन इस प्रकार है।
Quora से कमाएं पैसे Space को Monetize करके
Quora से पैसा कमाने का Quora Space एक आधिकारिक तरीका है। Quora से इस तरीके के जरिये पैसा कमाने के लिए आपको सर्वप्रथम एक Quora Space बनाना पड़ता है। इसके पश्चात आपको अपने बनाये गए Content को पब्लिश करना होगा। इसके बाद अपने Space को Quora के Monetization Program के जरिये Monetiz कर Quora से पैसे कमा सकते हैं।
ऐप्स रेफर करके
आज के दौर में इस प्रकार के काफी सारे पैसे कमाने वाले ऐप इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। जिन्हें रेफर करके आप पैसे कमा सकते हैं। इसमें आप प्रति Refer 1सौ से 1 हजार रूपये तक कमा सकते हैं। एवं Apps Refar करने का Quora एक बढ़ियां प्लेटफार्म हैं।
काफी लोग Quora पर पैसे कमाने के बारे में जानना चाहते हैं। इस पर आप उन लोगों को पैसे कमाने वाले Apps को जानकारी दे सकते हैं। एवं साथ ही अपना ऐप रेफर लिंक एवं रेफर कोड दे सकते हैं। जिससे आपका रेफर पूरा हो जाएगा। और आपको रेफर के पैसे मिल जाएंगे।
Quora पर अपने प्रोडक्ट या सर्विस के जरिये
यदि आप कोई प्रोडक्ट बनाते हैं, या किसी तरह की सर्विस प्रदान करते हैं, तो आप उन्हें Quora के द्वारा बेच कर पैसे कमा सकते हैं। यहां पर हर प्रकार के श्रोता मिल जाते हैं, और आप Question और Answer को देखकर अपने प्रोडक्ट अथवा सर्विस के आधार पर श्रोता का चयन कर सकते हैं।
जैसे अगर आप कोई सर्विस प्रदान करते हैं, या किसी बीमारी से सम्बंधित प्रोडक्ट बनाते हैं, तो अपनी बीमारी से सम्बंधित प्रोडक्ट अथवा सर्विस के आधार पर लोगों के Question का Answer दें, एवं साथ में अपनी सर्विस के सम्बन्ध में भी अवगत कराएं। इससे आपके सर्विस एवं प्रोडक्ट की बिक्री में वृद्धि होगी, एवं आप अच्छे पैसे कमा सकेंगे।
यूट्यूब चैनल एवं वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर
Quora पर लाखों लोग हर वक़्त सक्रिय रहते हैं। जो अपने प्रश्नों के उत्तर पाना चाहते हैं। और इसी का लाभ उठाकर आप काफी संख्या में ट्रैफिक अपने यूट्यूब चैनल या वेबसाइट पर भेजकर पैसे कमा सकते हैं।
ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाने के लिए आपको उसी विषय से संबंधित लोगों के प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं, जिस विषय पर आप का यूट्यूब चैनल या वेबसाइट है। और उत्तर के साथ अपने वीडियो या पोस्ट का लिंक शेयर कर सकते हैं। जिससे लोग आपके वेबसाइट पर या यूट्यूब चैनल पर जाएंगे। परन्तु काफी तादात में ट्रैफिक पाने के लिए आपको रोजाना Quora पर कई प्रश्नों के सही उत्तर देने पड़ेंगे। जिससे आपकी Quora पर जिम्मेदारी बन सके।
सोशल मीडिया पर Quora से फॉलोवर्स बढाकर
अगर आपके किसी भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फॉलोवर्स हैं, तो आप Quora का उपयोग करके सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं। जिससे आप सोशल मीडिया के द्वारा प्रत्येक माह अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।
जब आप Quora पर किसी के भी प्रश्नों का उत्तर देते हैं, तो आप उत्तर के साथ अपने सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल का लिंक भी शेयर कर सकते हैं।
एवं Quora पर जिस विषय पर आप लोगों के प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं। उसी विषय पर आपका पेज है, तो लोग आपको सोशल मीडिया पर फॉलो करना पसंद करेंगे। एवं इससे आपके फॉलोवर्स तेजी से बढ़ेंगे।
एफिलिएट मार्केटिंग करके
आप एफिलिएट मार्केटिंग की बारे में तो जानते ही होंगे। आज लोग एफिलिएट मार्केटिंग करके प्रत्येक माह लाखों रुपयों की कमाई कर रहे हैं। एवं आपको Quora के द्वारा Affiliate marketing करके प्रत्येक माह अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि Quora पर काफी तादात में श्रोता मिल जाते हैं।
लोग Quora पर अपने तरह-तरह के प्रश्न लेकर आते हैं, एवं लोग अनेक प्रकार के प्रोडक्ट के बारे में जानना चाहते हैं। एवं प्रोडक्ट से सम्बंधित तरह-तरह के प्रश्न पूंछते हैं।
इस पर आप उन लोगों को उनकी आवश्यकतानुसार प्रोडक्ट के बारे में बताते हुए, उन्हें प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक शेयर कर सकते हैं। इससे लोग आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदेंगे, और इस प्रकार आप पैसे कमाएंगे।
जैसे मान लीजिये कि, किसी व्यक्ति ने Quora पर यह प्रश्न पूंछा है कि, 5 हजार रूपये की रेंज की सबसे अच्छी घडी कौन सी है। तो अगर आप इस प्रश्न का उत्तर देते हुए 7 से 8 ऐसे घडी के नाम बता दें, जो 5 हजार रूपये की रेंज में आते हैं, और उनका परफॉर्मेंस अच्छा है। एवं साथ में हम उन घडी का एफिलिएट लिंक भी दे दें।
तो इसके पश्चात अगर वो आदमीं आपका उत्तर को पढ़ता है, तो हो सकता है कि, वो व्यक्ति Affiliate Link पर क्लिक करके उसमें से कोई घडी को खरीदें।
विज्ञापन करके
आजकल काफी कंपनियां और लोग अपने यूट्यूब चैनल, अपने प्रोडक्ट, अपने सोशल मीडिया पेज इत्यादि का विज्ञापन करने पर हजारों रूपये देते हैं।
इस पर अगर आपका Quora में अकाउंट है, और जिसके अच्छे-खासे फॉलोवर्स हैं, तो आपसे भी लोग अथवा कंपनियां अपने किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट, ऐप या अन्य चीजों का विज्ञापन करवाना चाहेंगी।
और आपको विज्ञापन करने के बदले उन कंपनियों से अच्छे खासे पैसे मिल सकते हैं। परन्तु आपको पैसे Views एवं फॉलोवर्स के आधार पर ही दिए जाएंगे।
Quora अकाउंट बेंचकर
अगर आपका Quora अकाउंट उच्च Authority वाला एवं अच्छे-खासे फॉलोवर्स वाला है। तो आप इसे बेंचकर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
क्योंकि काफी सारे लोगों को एफिलिएट मार्केटिंग, विज्ञापन इत्यादि करने के लिए एक बढियां Quora अकाउंट की आवश्यकता होती है। एवं लोग एक बढियां Quora अकाउंट के लिए हजारों रूपये खर्च कर देते हैं।
और अगर आपको अतिशीघ्र Quora अकाउंट का विकास करना आता है, तो आप एक साथ काफी सारे Quora अकाउंट का विकास करके उन्हें बेंचकर प्रत्येक माह हजारों रूपये कमा सकते हैं।
ई-बुक बेंचकर
रोजाना लाखों लोग Quora पर कुछ नई-नई जानकारी पाने के लिए आते हैं। और अगर आप एक बढियां ई-बुक लिख सकते हैं, जिसे पढ़कर लोगों को लाभ मिले, तो आप Quora पर ई-बुक बेंचकर अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।
एवं अपनी ई-बुक Quora पर बेचने के लिए विज्ञापन का भी प्रयोग कर सकते हैं। और अगर आप चाहें, तो अपनी ई-बुक से सम्बंधित विषय के लोगों के प्रश्नों का उत्तर देकर अपनी ई-बुक अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
एवं अपनी ई-बुक Quora पर बेचने के लिए विज्ञापन का भी प्रयोग कर सकते हैं। और अगर आप चाहें तो अपनी ई-बुक से सम्बंधित विषय के लोगों के प्रश्नों का उत्तर देकर अपनी ई-बुक का प्रचार कर सकते हैं। और इससे आपको अपनी ई-बुक बेचने में भी कोई परेशानी नहीं आएगी।
कितने पैसे कमाएं जा सकते हैं, Quora से
आप Quora से कितना पैसा कमा सकते हैं, यह बात पूर्ण रूप से आपके Quora Space के कंटेंट पर आये views पर निर्भर करता है। आपके प्रश्न-उत्तर या लिखे गए कंटेंट पर जितना अधिक views आता है, आपको उतने ज्यादा पैसे Quora देता है।
मेरे व्यक्तिगत अनुभव के अनुसार, अगर आपके Space पर अपलोड किये गए कंटेंट पर 200K views आ जाता है, तो इसके बदले में आपको Quora $5 तक दे सकता है।
अपने बैंक अकाउंट में Quora से कमाएं गए पैसे कैसे ट्रांसफर करें
आपको जानकारी दे दें कि, अगर आप अपने बैंक अकाउंट में Quora से कमाए गए पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके Quora wallet में कम से कम $10 की राशि होनी चाहिए।
अगर आपके Quora Space की कमाई इतनी है, तो आप अपने Quora के Space सेटिंग के Earning section में जाकर अपने बैंक एकाउंट को Quora के साथ लिंक कर सकते हैं। आप जब एक बार अपने बैंक अकाउंट को Quora से लिंक कर देते हैं, तो इसके बाद आपको Quora से जितनी भी कमाई होगी, वो सीधे आपके बैंक अकाउंट में आएगी।
टिप्पणी
मैं आशा करता हूँ कि, आप सबने हमारे इस लेख “कैसे कमाएं पैसे Quora से” को पूरा पढ़ा होगा। और मैं आशा करता हूँ कि, आप सबको हमारा यह लेख काफी पसंद आया होगा।
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया है, तो आप अपने साथ-साथ अपने मित्रों, रिश्तेदारों एवं परचितों को भी बताएं, जिससे वे भी घर बैठे Quora के अनेक तरीकों के द्वारा कमाई कर सकें।