आज के दौर में क्रेडिट कार्ड का होना एक आम प्रचलन हो गया है। जिसके जरिये लोग बिलों का पेमेंट, शॉपिंग इत्यादि करते हैं। कई जगहों पर इसके द्वारा पेमेंट करने पर कैश बैक एवं क़ाफी सुविधाएँ भी प्रदान की जाती हैं। इस वजह से आज के दौर में क्रेडिट कार्ड अनेक लोगों के लिए काफी आवश्यक भी हो गया है। परन्तु क्या आप बिना नंबर वाले क्रेडिट कार्ड के बारे में जानते हैं।
जी हाँ, एक्सिस बैंक ने अनेक स्पेशल फीचर्स के साथ बिना नंबर वाला क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया है। जो सुरक्षा के मद्देनजर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इसके अनेक लाभ हैं। इसे आप भी आसानी से हासिल कर सकते हैं। आइये जानें कि, इसे पाने के लिए क्या करना होगा, एवं इस कार्ड को पाने के लिए कितना शुल्क अदा करना होगा।
ये क्रेडिट कार्ड Fibe के साथ मिलकर हो रहा तैयार
एक्सिस बैंक, क्रेडिट कार्ड को Fibe नामक एक फंटेक फार्म के साथ मिलकर तैयार कर रही है। जिस पर न कोई सीवीवी नंबर लिख होगा, न ही कोई अन्य नंबर दर्ज होगा। इस क्रेडिट कार्ड को Fibe एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के नाम से जाना जाएगा। Fiber App के माध्यम से इसका संचालन आराम से किया जा सकता है। इस पर भले ही कुछ न दर्ज हो, परन्तु इसके बाद भी दूसरे क्रेडिट कार्ड की तरह ये आराम से कार्य करेगा।
बिना नंबर वाले क्रेडिट कार्ड के लाभ
बिना नंबर वाले क्रेडिट कार्ड के लाभ इस प्रकार हैं।
- यह कार्ड़ सुरक्षा के नजरिये से काफी लाभदायक है। क्योंकि साइबर धोखाधड़ी, फ्राड में अधिकतर क्रेडिट कार्ड की जानकारियों का ही उपयोग किया जाता है।
- यह पूर्ण रूप से एप बेस्ड क्रेडिट कार्ड है, जिसके गुम हो जाने की स्थिति में भी भय नहीं होगा।
- यह रुपे बेस्ड है, जिसे UPI से भी लिंक कर सकते हैं।
- इसके जरिये से आपको कैश बैक की सुविधा प्राप्त होगी।
- बिना नंबर वाले क्रेडिट कार्ड में न ही समाप्ति तिथि अंकित होती है, न ही नाम एवं न ही सीवीवी अंकित होता है।
- यदि आप इस कार्ड का उपयोग किसी रेस्टोरेंट या फ़ूड कार्नर इत्यादि में करते हैं, तो वहां से आपको 3% का कैश बैक आराम से मिल जाएगा।