शहर में रहकर 50 हजार महीने कमाने के तरीके

हमारे देश की काफी आबादी शहरों में निवास करती है। और बढ़ती जनसंख्या के साथ शहर में पैसे कमाने के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। परन्तु फिर भी कुछ लोगों को यह नहीं पता कि, शहर में रहकर पैसे कैसे कमाएं। जो कि, एक बड़ी समस्या बन जाती है।

परन्तु आपकी इस परेशानी का निवारण हम अपने इस लेख में कर रहे हैं, जिसमें हम “शहर में रहकर 50 हजार महीने कमाने के तरीके” बताएंगे। एवं इसके अलावां दूसरी भी जानकारी देंगे। बस आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें। एवं इस लेख में बताये गए तरीकों में से अपने योग्य कोई तरीका चुनें।

Table of Contents

शहर में रहकर पैसे कमाने के तरीके

वास्तव में शहर में रहकर पैसे कमाने के इतने सारे तरीके हैं, जिसका आप अनुमान भी नहीं लगा सकते हैं। परन्तु हम कुछ मुख्य तरीक़ों के बारे में अपने इस लेख में बता रहे है, जिसमे कम मेहनत में अच्छी कमाई की जा सके। शहर में रहकर 50 हजार महीने कमाने के तरीके इस प्रकार है।

  • शहर में ब्लागिंग का काम करके कमाएं पैसे।
  • शहर में एफिलिएट मार्केटिंग करके कमाएं पैसे।
  • शहर में साइबर कैफे शुरू करके कमाएं पैसे।
  • शहर में पोल्ट्री फ़ार्म शुरू करके कमाएं पैसे।
  • शहरमें फ़िल्टर पानी का प्लांट लगाकर कमाएं पैसे।
  • शहर में डेयरी शुरू करके कमाएं पैसे।
  • शहर में डिलीवरी ब्वाय बनकर कमाएं पैसे।
  • शहर में चाय की दूकान खोलकर कमाएं पैसे।
  • शहर में मोबाइल रिपेयरिंग की दूकान खोलकर कमाएं पैसे।
  • शहर में ताज़ी सब्जियां बेंचकर कमाएं पैसे।
  • शहर में परचून की दूकान खोलकर कमाएं पैसे।
  • शहर में जूस बेंचकर कमाएं पैसे।
  • शहर में कपडे की दूकान खोलकर कमाएं पैसे।
  • शहर में नमकीन का बिजनेस करके कमाएं पैसे।
  • शहर में कपडे की सिलाई का काम करके कमाएं पैसे।
  • शहर में मिनी बैंक खोलकर कमाएं पैसे।
  • शहर में करियर काउंसलर बनकर कमाएं पैसे।
  • शहर में कॉस्मेटिक का बिजनेस करके कमाएं पैसे।
  • शहर में आटा चक्की खोलकर कमाएं पैसे।
  • शहर में चिप्स बनाकर कमाएं पैसे
  • शहर में स्विमिंग पुल शुरू करके कमाएं पैसे।
  • शहर में लोन दिलवाकर कमाएं पैसे।
  • शहर में हल्दी पावडर का बिजनेस करके कमाएं पैसे
  • शहर में फाइनेंशियल एडवाइजर बनकर कमाएं पैसे।
  • शहर में घर बैठे ऑनलाइन जॉब करके कमाएं पैसे।
  • शहर में सरकारी जॉब की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग खोलकर कमाएं पैसे।
  • शहर में ताजे फल का स्टाल लगाकर कमाएं पैसे।

इन तरीकों का वर्णन इस प्रकार है।

शहर में ब्लागिंग का काम करके कमाएं पैसे

अगर आपको लिखने का शौक है, तो ब्लागिंग करके पैसे कमाना सबसे अच्छा तरीका है। अगर आपको किसी विषय के बारे में अच्छी जानकारी है, तो आप उस विषय पर ब्लागिंग करके अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं।

हम आपको पहले बता दें कि, ब्लागिंग करके आप तुरंत पैसे नहीं कमा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले एक शानदार एवं लुभावने कंटेंट पोस्ट कर अपने ब्लॉग को पॉपुलर बनाना होगा। और जब आपका ब्लॉग एक बार पॉपुलर हो जाएगा, तो आप गूगल एडसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।

और जब आप का आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा, तो आपके ब्लॉग पर ऐड आने लग जाएंगे। और इन्ही ऐड से आप शहर में रहकर पैसे कमाने लग सकते हैं। इससे आप लाखों रूपये तक कमा सकते हैं। आप इस काम को घर में रहकर भी शुरू कर सकते हैं। और आपको बता दें कि, ब्लागिंग का कार्य महिलाएं, पुरुष स्टूडेंट कोई भी कर सकता है।

आपको जानकारी दे दें कि, आप अपने ब्लॉग पर ब्लागिंग करके प्रतिदिन 800/- रूपये से 1500/- रूपये या इससे अधिक भी कमा सकते हैं। और जब आपको ब्लागिंग की अच्छी जानकारी हो जाए, तो आप इस काम से रोजाना 15 हजार तक भी कमा सकते हैं।

शहर में एफिलिएट मार्केटिंग करके कमाएं पैसे

यदि आप आर्थिक रूप से कमजोर हैं, और आप पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप शहर में रहकर घर बैठे एफिलिएट मार्केटिंग का काम शुरू करके अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं। इस काम को महिला या पुरुष कोई भी कर सकता है।

इसके लिए बस आपको किसी कम्पनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा। एवं उसके प्रोडक्ट को फेसबुक , यूट्यूब, ब्लॉग, सोशल मीडिया एवं वेबसाइट जैसे प्लेटफार्म पर प्रमोट करना है। जिसके लिए कम्पनी आपको अच्छा कमीशन देगी।

आप जितना अच्छा प्रमोट करेंगे, आपकी कमाई भी उसी अनुसार बढ़ेगी। यानि आप इस काम को करके महीने में लाखों रूपये तक कमा सकते हैं। वैसे ऐसी काफी कंपनियां हैं, जो अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने पर काफी अधिक कमीशन देती हैं। आज इंटरनेट पर Amazon, Flipkart, Leadsark एवं Click bank जैसे अनेकों Affiliate Program उपलब्ध हैं। जिन्हें join करके आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

शहर में साइबर कैफे शुरू करके कमाएं पैसे

आज हमारे भारत देश में अधिकतर कार्य ऑनलाइन तरीके से किये जा रहे हैं। जिसके कारण आज देश में साइबर कैफे की मांग काफी बढ़ गयी है। और जिसकी वजह से साइबर कैफे की तादात भी काफी बढ़ गयी है। पर अगर आप शहर में रहकर पैसे कमाने का तरीका तलाश रहे हैं, तो आप शहर में अपना साइबर कैफे खोल कर काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

आप अपने साइबर कैफे में टाइपिंग, फोटोकॉपी, पैनकार्ड, फ्लाइट बुकिंग, होटल में कमरे की बुकिंग, ऑनलाइन बिल पेमेंट, रिचार्ज जैसी ऑनलाइन सर्विस देकर काफी अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।

पोल्ट्री फ़ार्म शुरू करके कमाएं पैसे

आज के दौर में अंडे व् मीट की मांग हर जगह होती है। जिसका फायदा उठाते हुए आप पोल्ट्री फ़ार्म शुरू करके अच्छी -खासी कमाई शुरू कर सकते हैं। हलांकि इस बिजनेस के लिए थोड़ी बड़ी जगह की आवश्यकता होती है। जहां आप अपना पोल्ट्री फ़ार्म शुरू कर सकें। इस बिजनेस में न तो अधिक मेहनत की आवश्यकता है, और न ही ज्यादा पैसे लगाने की जरुरत होती है। आप इस बिजनेस में मुर्गे एवं अंडे बेंचकर पैसे कमा सकते हैं।

आप अपने पोल्ट्री फ़ार्म के मुर्गे व् अंडे को अपने आस पास के होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट या अंडे -मीट की दूकान पर संपर्क करके सप्लाई कर सकते हैं। इस बिजनेस को करके आप अत्यधिक कमाई कर सकते हैं।

शहर में फ़िल्टर पानी का प्लांट लगाकर कमाएं पैसा

आज यह बात सभी को पता है कि, शहर में काफी प्रदुषण होता है। जिसके कारण शहर का पानी लगभग प्रदूषित ही रहता है। इस कारण से ज्यादातर लोग फ़िल्टर वाले पानी को खरीद के पी रहे हैं। अगर आप कुछ रूपये खर्च कर सकें तो आप शहर में अपना खुद का फ़िल्टर पानी का प्लांट लगाकर उसके फ़िल्टर पानी को बेंच कर पैसे कमा सकते हैं।

इस बिजनेस के लिए आपको समरसेबल, फ़िल्टर मशीन, एवं एक बड़ी पानी की टंकी की जरुरत होगी। अगर आप इस बिजनेस की शुरुआत बड़े स्तर पर करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको लाइसेंस लेना होगा। वैसे आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर लाइसेंस के बिना भी शुरू कर सकते हैं।

शहर में डेयरी शुरू करके कमाएं पैसे

सभी लोगों के लिए दूध एक अत्यत पौष्टिक चीज है। और दूध हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक भी होता है। परन्तु शहर के लोगों को शुद्ध दूध का आभाव रहता है। इस कारण वे अपने नजदीक में दूध डेयरी की तलाश करते हैं। जहां से उन्हें शुद्ध दूध मिल सके।

हलांकि डेयरी शुरू करने के लिए थोड़ी सी जमीन की आवश्यकता होती है। जिसमें आप अपने दुधारू पशु पालकर काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। यह पैसे कमाने का एक बेहतरीन अवसर है। इस बिजनेस में आप दूध बेचने के साथ ही दूध से देशी घी, दही, माठा, पनीर बनाकर और उन्हें बेंचकर बेहतरीन कमाई कर सकते हैं।

डिलीवरी ब्वाय बनकर कमाएं पैसे

आज के इस आधुनिक तकनीकी के युग में अधिकतर काम लोग ऑनलाइन ही करते हैं। शॉपिंग से लेकर खाना तक ऑनलाइन ही मंगवाया जा रहा है। और आज हमारे देश में अनेकों ऑनलाइन फ़ूड बिक्री वाली कंपनियां उपलब्ध हैं। जैसे -जोमैटो, स्विग्गी इत्यादि।

तो आप इस अवसर का फायदा उठाते हुए शहर में पैसा कमाने डिलीवरी ब्वाय भी बन सकते हैं। और लोगों का सामन डिलीवर कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

परन्तु आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस काम के लिए आपके पास खुद की एक मोटर साइकिल होनी चाहिए। साथ ही एक एंड्राइड फोन भी होना चाहिए। इसके बाद आप अपने पास के ऑनलाइन फ़ूड कंपनियों में नौकरी ज्वाइन कर डिलीवरी ब्वाय बन सकते हैं। और मिले आर्डर की डिलीवरी करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

शहर में चाय की पत्ती का बिजनेस करके कमाएं पैसे

हमारे भारत देश में लगभग ज्यादातर लोग चाय का सेवन करते हैं, और चाय को पसंद करते हैं। कुछ लोग तो अपनी सुबह की शुरूआत ही चाय से करते हैं। अधिकतर लोग दिन भर में 2-3 बार तो चाय का सेवन करते ही हैं। ऐसे में आप इस मौके का फायदा उठाते हुए आप चाय की पत्ती का बिजनेस करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

इस बिजनेस में अधिक पैसों का निवेश नहीं करना होता है। आप इस बिजनेस की शुरुआत 8-10 हजार रूपये निवेश करके भी कर सकते हैं। आज काफी लोग चाय का बिजनेस करके लाखों की कमाई कर रहे हैं। और फिर जैसे-जैसे चाय का बिजनेस बढ़ेगा, वैसे-वैसे आपकी कमाई भी बढ़ने लगेगी।

शहर में मोबाइल रिपेयरिंग की दूकान खोलकर कमाएं पैसे

आज के इस टेक्नोलॉजी के युग में हर व्यक्ति मोबाइल रखता है। चूँकि यह एक इलेक्ट्रानिक वस्तु है, जो समय के अनुसार खराब भी होती रहती है। इस वजह से इनको रिपेयर करने वालों की काफी मांग है। अगर आप को मोबाइल रिपेयर करने का काम मालूम है, तो आप मोबाइल रिपेयरिंग का काम करके शहर में काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

इस काम को करने के लिए आप एक मोबाइल रिपेयरिंग की दूकान खोल सकते हैं। इसके अतिरिक्त आजकल ऑनलाइन आर्डर भी दिए जाने लगे हैं। जिसमें आपको कस्टमर के घर जाकर घर से मोबाइल लाकर उसे रिपेयर करके उसे वापस कर देना है। इस तरीके को आप शहर में करके महीने के 25 से 35 हजार रूपये आसानी से कमा सकरे हैं।

शहर में ताज़ी सब्जियां बेंचकर कमाएं पैसा

आजकल शहर में लोग जब सब्जियां खरीदने सब्जियों की दुकानों पर जाते हैं, तो ज्यादातर बासी व् पुरानी सब्जियां ही मिलती हैं। जिसे अधिकतर लोग खरीदना पसंद नहीं करते या मजबूरीवश खरीदते हैं। ऐसे में अगर आप सब्जी बेचने की एक इस प्रकार की एक दूकान खोल लें। जहां ताज़ी व् अच्छी सब्जियां मिलें, तो आपकी काफी बिक्री होगी। और आप काफी अच्छे-खासे पैसे कमा सकेंगे।

इस काम को आप बहुत कम पैसे खर्च करके भी शुरू कर सकते हैं। आप इस काम की शुरुआत ठेले पर भी कर सकते हैं। और फिर आपकी जैसे-जैसे बिक्री बढ़ती जाय वैसे-वैसे आप इसे बड़े स्तर पर एक दूकान खरीदकर या फिर किराए पर लेकर इस बिजनेस को और आगे बढ़ा सकते हैं।

शहर में परचून की दूकान खोलकर कमाएं पैसे

आज शहर में परचून की दूकान खोलकर अच्छे -खासे पैसे कमा सकते हैं। परचून की दूकान एक ऐसी दूकान होती है, जिसमें रखे हुए सामान की लोगों को प्रतिदिन आवश्यकता पड़ती है। अगर आप दैनिक उपयोग की सारी चीजें अपने परचून की दुकान पर रखते हैं, एवं आप का व्यवहार अच्छा है।

तो आप इस बिजनेस से हजारों रूपये प्रतिदिन कमा सकते हैं। आप इस बिजनेस की शुरुआत एक दूकान खरीदकर या किराए पर लेकर भी कर सकते हैं। आप इस बिजनेस को कालोनी में, बाजार में इत्यादि जगहों पर शुरू कर सकते हैं। और इस बिजनेस से आप रोजाना अत्यधिक कमाई कर सकते हैं।

शहर में जूस का स्टाल लगाकर कमाएं पैसे

आजकल शहर के काफी लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो चुके हैं। जिसकी वजह से शहर में तरह-तरह के फलों एवं अन्य जूसों की मांग काफी अधिक बढ़ गयी है। ऐसे में आप शहर में अपना एक जूस का स्टाल लगा सकते हैं। जहां पर विभिन्न फलों के जूस उपलब्ध हों।

साथ ही आज इस बिजनेस में कम पैसे का निवेश कर भी इस काम को शुरू कर सकते हैं। परन्तु इस बिजनेस में आपको अपने ग्राहकों को उनकी मांग के अनुसार शुद्ध एवं ताजा जूस उपलब्ध कराना होगा। जिससे कस्टमर जूस पीने के लिए हमेशा आपके ही स्टाल पर आएं। आप चाहें तो जूस की होम डिलीवरी भी कर सकते हैं। और इस काम को करके आप रोजाना के काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

शहर में कपडे की दूकान खोलकर कमाएं पैसे

आज के दौर में हर व्यक्ति अच्छे एवं नए कपडे पहनना चाहता है। और वैसे भी कपडे तो सभी पहनते ही हैं। इसलिए भारत देश में कपडे की दूकान का एक विशेष महत्व है। और अगर आपको कपड़ों एवं आजकल के फैशन की अच्छी जानकारी है, तो आप कपडे की दूकान खोलकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

क्योंकि लोगों की आवश्यकताओं में ये सबसे महत्वपूर्ण चीज है। बस आपको इस बिजनेस में इस बात का ध्यान रखना है कि, आपको बदलते अवसर व् फैशन के अनुसार अपने दुकान में कपडे रखने हैं। और अगर ये सब आप करते हैं, तो आप एक कपडे की दूकान खोलकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

शहर में नमकीन का बिजनेस करके कमाएं पैसे

हमारे देश में लगभग हर जगह, हर पार्टी या किसी भी समारोह इत्यादि में नमकीन अवश्य उपलब्ध रहती है। और हमारे घर पर जब भी कोई मित्र या सगे सम्बन्धी आते हैं, तो उनके सामने भी लाकर रख दिया जाता है। और यह लगभग हर संस्कारिक परिवार में किया जाता है। तो अगर आप अच्छी एवं स्वादिष्ट नमकीन बनाना जानते हैं , तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद होगा।

और अगर आप अच्छी एवं स्वादिष्ट नमकीन बनाते हैं, तो आप इस बिजनेस से महीने के 50 हजार से भी अधिक की कमाई कर सकते हैं। और जैसे-जैसे आपकी बिक्री बढ़ेगी, वैसे-वैसे आपकी कमाई भी बढ़ती जायेगी।

शहर में कपडे की सिलाई का काम करके कमाएं पैसे

आजकल का दौर फैशन का दौर है। और मन मुताबिक़ रेडीमेट कपडे उतनी अच्छी सिलाई के नहीं मिल पाते, साथ ही कहीं फिटिंग तो कहीं कुछ अन्य कमियां अक्सर रेडीमेट कपड़ों में होती है। ऐसे में लोग अपनी इच्छानुसार कपडे सिलवाकर पहनना अधिक पसंद करते हैं। इसलिए आजकल कपडे की सिलाई करने वालों की काफी अधिक मांग है।

और अगर आपके पास कपडे सिलने की सिलाई मशीन है, और आप फैशन के अनुसार अच्छा कपड़ा सील सकते हैं। तो आप घर बैठे हजारों रूपये प्रतिदिन कमा सकते हैं। क्योंकि सिलाई के काम की शुरुआत घर से भी की जा सकती है। बस आवश्यकता होती है, तो एक सिलाई मशीन की एवं अच्छे हुनर की। आप इस काम की शुरुआत घर में रहकर अपने आस-पड़ोस, मोहल्ले वालो के कपडे सिलकर भी कर सकते हैं।

शहर में मिनी बैंक खोलकर कमाएं पैसे

जब हमें बैंकों का कोई काम होता है, तो अधिकतर हम बैंकों में जाने से घबराते हैं। क्योंकि एक तो वहां की लम्बी-लम्बी कतारें, दूसरा वहां के कर्मचारियों का अनुचित व्यवहार इसकी प्रमुख वजहें होती हैं। परंतु सरकार ने इसका भी निवारण करते हुए मिनी बैंक की स्वीकृति प्रदान की है।

इस अवसर का आप भी फायदा उठा सकते हैं। एवं मिनी बैंक की शुरुआत कर सकते हैं। यहां पर आप पैसे निकालना , पैसे जमा करना, एटीएम जारी करना, फिक्स डिपॉजिट करना इत्यादि जैसी सुविधाएँ देकर आप लोगों से अपना कमीशन/फ़ीस वसूल कर सकते हैं।

शहर में काउंसलर बनकर कमाएं पैसे

प्रायः देखने को मिलता है कि, शहर में रह रहे छात्र अपने भविष्य को लेकर अक्सर चिंतित रहते हैं कि, वो आगे क्या करे। किस क्षेत्र में अपना करियर बनाएं। तो अगर इस स्थिति में अगर आप शिक्षित हैं, और आपको कई प्रकार के क्षेत्रों में कार्य की जानकारी है। तो आप करियर काउंसलर बन सकते हैं। और इससे आप अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं।

शहर में पैसे कमाने का इसे सबसे अच्छा तरीका माना जाता है। क्योंकि इसमें आपको केवल राय /मशवरा देना होता है। जिसके बदले में आपको पैसे दिए जाते हैं। इससे आपको अपनी योग्यता अनुसार प्रति सेशन तक कमा सकते हैं।

शहर में कॉस्मेटिक का बिजनेस करके कमाएं पैसे

आज का युग फैशन का युग है। आज के दौर में हर व्यक्ति सज संवर कर स्मार्ट दिखना चाहता है। जिसमें महिलाओं की भूमिका प्रमुख है। क्योंकि महिलायें अपने आपको सज संवर कर रखना काफी अधिक पसंद करती हैं। जैसे-जब भी कोई त्यौहार आता है, या कोई शादी-ब्याह का सीजन आता है, तो महिलायें अवश्य सजती-संवरती हैं। यानि कि, महिलाओं के पास सजने-संवरने की कोई न कोई वजह हमेशा उपलब्ध रहती है। जिसके लिए उन्हें कॉस्मेटिक के सामान की आवश्यकता पड़ती है।

इस अवसर का फायदा उठाते हुए आप शहर में कॉस्मेटिक की दूकान खोल सकते हैं। और आज के इस फैशन के युग में इस बिजनेस के कमजोर पड़ने के कोई आसार दूर-दूर तक नहीं हैं। इस बिजनेस को करके आप प्रतिदिन अच्छे-खासे रूपये कमा सकते हैं। आप इस बिजनेस को बाजार या ऐसी जगह जहां काफी लोग रहते हैं, वहां पर खोलते हैं। तो आपकी निरंतर कमाई होगी।

शहर में आटा चक्की खोलकर कमाएं पैसे

हर व्यक्ति अपने खाने में आटे से निर्मित खाद्य चीजों का सेवन अवश्य करता है। जैसे-पूड़ी, रोटी इत्यादि चीजों में आटा का ही उपयोग किया जाता है। परन्तु शहर मे जो पैक किया हुआ पैकेट में आटा मिलता है। उसमें काफी कमियां होती हैं। इस कारण से ज्यादातर लोग स्वयं पिसवाएं गए आटे को ही प्रयोग करते हैं।

इसलिए अगर आप शहर में स्वयं की आटा चक्की खोल लेते हैं, तो इससे आप प्रतिदिनं काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। इससे आपको एक दूकान में आटा चक्की की मशीन लगानी होगी। और इस बिजनेस से आप कम लागत में काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

शहर में चिप्स बनाकर कमाएं पैसे

अगर आप चिप्स बनाना जानते हैं, तो शहर में पैसे कमाने का चिप्स बनाकर बेचना भी एक अच्छा तरीका है। और आज के दौर में तो वैसे भी चिप्स की काफी मांग है। इस पर अगर आप चिप्स बनाने का काम शुरू कर देते हैं तो, अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको अधिक पैसे का निवेश भी नहीं करना है। बस आपको इस काम में शुद्धता एवं स्वाद का पूरा ध्यान रखना है।

चिप्स बनाने के बाद आप इसे अच्छे से पैकिंग करके तैयार करते हैं। तो अधिकतर दुकानदार व् पब्लिक आपसे चिप्स खरीदेंगे। बस इसके लिए आपको अपने चिप्स का थोड़ा-बहुत ऐड करना होगा। और जब आपका बिजनेस चलने लगेगा, तब आप इस काम से लाखों रूपये कमा सकते हैं।

शहर में स्विमिंग पूल शुरू करके कमाएं पैसे

आज के दौर में शहरों में स्विमिंग पुल की काफी मांग है, क्योंकि शहर के ज्यादातर लोग स्विमिंग पूल में नहाना काफी पसंद करते हैं। इससे उनका मनोरंजन भी होता है। और सेहत भी दुरुस्त रहती है। परन्तु हर जगह स्विमिंग पुल उपलब्ध न होने के कारण शहर में अधिकतर लोग निराश होकर घर ही स्नान करते हैं।

ऐसे में अगर आपके पास कुछ खाली जमीन उपलब्ध है, तो आप उस पर स्विमिंग पुल का निर्माण कराकर लोगों से प्रति घंटे या प्रतिमाह के हिसाब से अपनी फ़ीस वसूल कर सकते हैं। परन्तु स्विमिंग पुल का बिजनेस एक मौसमी बिजनेस होता है। यानि यह बिजनेस ज्यादातर गर्मी में ही चलता है।

शहर में लोन दिलवाकर कमाएं पैसे

आज के इस महगाई के दौर में अक्सर लोगों को पैसे की आवश्यकता पड़ जाती है। जिस पर हम बैंक की भाग-दौड़ में नहीं फसना चाहते। एवं न ही हम रिश्तेदार या दोस्तों के आगे हाथ फैलाना चाहते हैं। और अन्य कोई आर्थिक मदद जल्दी करता नहीं है। ऐसे में यह समय किसी भी व्यक्ति के लिए काफी परेशानियों वाला है।

तो अगर आप इस अवसर का लाभ उठाते हुए लोगों को लोन दिलवाने का काम शुरू कर देते हैं। तो उस व्यक्ति को उसकी जरुरत के अनुसार लोन भी जल्दी मिल जाएगा। एवं आप को लोन दिलाने के बदले में उस व्यक्ति से अच्छे-खासे पैसे भी कमीशन के रूप में मिल जाएंगे। मतलब इस कार्य से आप दोनों को लाभ होगा। इसके लिए आप अपने आस पास के किसी नजदीकी बैंक या फिर NBFC पंजीकृत संस्था से संपर्क कर सकते हैं। एवं जरूरतमंदों को लोन दिलवाकर अच्छी -खासी कमाई कर सकते हैं।

हल्दी पाउडर का बिजनेस करके कमाएं पैसे

विश्व भर में प्रायः हल्दी का उपयोग हर घर में होता है। क्योंकि ये रंग एवं स्वाद के साथ ही शरीर के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद भी होती है। और हमारे भारत देश में तो इसका और अधिक महत्व है। क्योंकि इसका उपयोग विभिन प्रकार के व्यंजनों के साथ ही औषधी के रूप में भी किया जाता है।

अगर लोग हल्दी की फसल तैयार कर और फिर उसका पावडर बनाते हैं, और उसे आकर्षक रूप में पैक करके बेचते हैं। तो इससे वे अत्याधिक कमाई कर सकते हैं। इस काम की शुरुआत आप कम पैसे से करके ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। इस बिजनेस को घर बैठे भी किया जा सकता है, यह कम पैसे लगाकर अधिक से अधिक कमाई करने वाला बिजनेस है।

शहर में फाइनेंशियल एडवाइजर बनके कमाएं पैसे

आज के इस दौर में हमें अक्सर फाइनेंशियल सम्बन्धी निर्णय लेने होते हैं। जिसमें हमें आगे चलकर काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। और आजकल शहरों में तो ये सामान्य सी बात हो गयी है। ऐसी परिस्थिति में लोग फाइनेंशियल एडवाइजर ढूंढ़ते हैं। एवं उनकी सलाह लेते हैं। लोग फाइनेंशियल एडवाइजर को अपनी फाइनेंशियल समस्याओं से अवगत कराकर उसके निस्तारण का तरीका पूंछते हैं।

इस स्थिति में अगर आपको फाइनेंशियल कायों के बारे में अच्छी जानकारी है, तो आप इस कार्य को करके अत्यधिक पैसे कमा सकते हो। सामान्यतः लोग फाइनेंशियल प्लानिंग, टैक्स, बैंकिंग, एफ डी एवं लोन सम्बंधित परेशानियों से ग्रसित होते हैं। आप उनसे प्रति सेशन के लिए शुल्क लेकर इस पेशे से अत्यधिक कमाई कर सकते हैं।

शहर में घर बैठे ऑनलाइन जॉब करके कमाएं पैसे

यदि आप ऑनलाइन डाटा इंट्री, कस्टमर सपोर्ट, आदि का काम जानते हैं। तो आप ऑनलाइन जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। और अगर आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है, तो आपको जॉब मिल सकती है। शुरू-शुरू में तो इस काम में वेतन लगभग 15 हजार के आसपास हो सकता है। पर साथ ही आप ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग, फ्रीलांसिंग ब्लागिंग एवं डिजिटल मार्केटिंग इत्यादि जैसे कार्य करके अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। और अगर आपको टेक्नोलॉजी की जानकारी नहीं है, तो आप ऑफलाइन काम जैसे आचार, ,चिप्स बनाना एवं क्लाउड किचन जैसे काम की शुरुआत करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

ताजे फल का स्टाल लगाकर

फल हमारे स्वास्थय के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। और फलों का हमारे जीवन में काफी अधिक महत्त्व है। फलों से हमें प्रचुर मात्रा में अनेकों तरह के विटामिन एवं ऊर्जा प्राप्त होती है। जिसके कारण फलों की शहर में काफी मांग रहती है। जिसका आप फायदा उठा सकते हैं।

ऐसे में यदि आप फलों का एक स्टाल लगाकर इसे बेचने का व्यवसाय शुरू करते हैं, तो आपको काफी फायदा हो सकता है। आप मंडी से विभिन्न प्रकार के ताजा एवं स्वादिष्ट फल लाकर अपने फसलों के स्थल पर बेंच सकते हैं। इससे आपको अच्छी-खासी कमाई होगी। और जैसे-जैसे आपकी बिक्री बढ़ती जाए, वैसे-वैसे आप इस व्यवसाय का विस्तार भी कर सकते हैं।